ETV Bharat / state

प्लास्टिक से नहीं मिली आजादी, खादी के झंडे पर हावी प्लास्टिक के झंडे - Samastipur Latest news

खादी को लेकर वर्षों से हो रहे प्रयास का कोई असर नहीं दिख रहा है स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्लास्टिक के झंडे खादी के झंडे पर पूरी तरह हावी रहे.

खादी के झंडे पर हावी प्लास्टिक के झंडे
author img

By

Published : Aug 15, 2019, 7:36 PM IST

समस्तीपुर: जिले में भी आजादी के महापर्व के अनेकों रंग देखने को मिले. पूरा देश आजादी के जश्न में डूबा रहा. इस राष्ट्रीय महापर्व के दौरान आजादी का जश्न तो मनाया गया, लेकिन देशवाशी प्लास्टिक से आजाद नहीं हुए हैं. खादी के झंडे पर हावी प्लास्टिक के झंडे कई सवाल खड़े कर रहे हैं.

प्लास्टिक के झंडे खादी और कपड़ो के झंडे पर हावी
खादी को लेकर वर्षों से हो रहे प्रयास का कोई असर नहीं दिख रहा है. जिले में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्लास्टिक के झंडे खादी व कपड़ों के झंडे पर पूरी तरह हावी रहे. यहां के विभिन्न चौक चौराहे पर प्लास्टिक के झंडे की खूब खरीदारी हुई. बाजारवाद की प्रतिस्पर्धा में खादी काफी पीछे रह गया है. जानकरों का मानना है कि बाजार में प्लास्टिक के झंडे के बढ़ते चलन से तिरंगे का अपमान हो रहा है. ये झंडे ज्यादा दिन टिकते भी नही हैं.

खादी के झंडे पर हावी प्लास्टिक के झंडे

खादी के झंडों की बिक्री सिर्फ सरकारी स्तर पर
पहले खादी व कपड़े के झंडे लोग सहेज कर रखते थे. लेकिन अब प्लास्टिक के झंडे यहां वहां फेंके नजर आते हैं. इस व्यापार से जुड़े लोगों का कहना है कि अब खादी के झंडों की बिक्री सिर्फ सरकारी स्तर पर ही होती है. गौर करने वाली बात है कि लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने भी इस स्वतंत्रता दिवस पर प्लास्टिक के खिलाफ एक बड़े अभियान की शुरुआत करने की अपील की है.

Samastipur news
खादी के झंडे के साथ दुकानदार

समस्तीपुर: जिले में भी आजादी के महापर्व के अनेकों रंग देखने को मिले. पूरा देश आजादी के जश्न में डूबा रहा. इस राष्ट्रीय महापर्व के दौरान आजादी का जश्न तो मनाया गया, लेकिन देशवाशी प्लास्टिक से आजाद नहीं हुए हैं. खादी के झंडे पर हावी प्लास्टिक के झंडे कई सवाल खड़े कर रहे हैं.

प्लास्टिक के झंडे खादी और कपड़ो के झंडे पर हावी
खादी को लेकर वर्षों से हो रहे प्रयास का कोई असर नहीं दिख रहा है. जिले में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्लास्टिक के झंडे खादी व कपड़ों के झंडे पर पूरी तरह हावी रहे. यहां के विभिन्न चौक चौराहे पर प्लास्टिक के झंडे की खूब खरीदारी हुई. बाजारवाद की प्रतिस्पर्धा में खादी काफी पीछे रह गया है. जानकरों का मानना है कि बाजार में प्लास्टिक के झंडे के बढ़ते चलन से तिरंगे का अपमान हो रहा है. ये झंडे ज्यादा दिन टिकते भी नही हैं.

खादी के झंडे पर हावी प्लास्टिक के झंडे

खादी के झंडों की बिक्री सिर्फ सरकारी स्तर पर
पहले खादी व कपड़े के झंडे लोग सहेज कर रखते थे. लेकिन अब प्लास्टिक के झंडे यहां वहां फेंके नजर आते हैं. इस व्यापार से जुड़े लोगों का कहना है कि अब खादी के झंडों की बिक्री सिर्फ सरकारी स्तर पर ही होती है. गौर करने वाली बात है कि लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने भी इस स्वतंत्रता दिवस पर प्लास्टिक के खिलाफ एक बड़े अभियान की शुरुआत करने की अपील की है.

Samastipur news
खादी के झंडे के साथ दुकानदार
Intro:देश आजादी के जश्न में डूबा है , तिरंगे से पटा है पूरा देश । जिले में भी आजादी के इस महापर्व के अनेको रंग दिख रहे। लेकिन इस राष्ट्रीय महापर्व के दौरान एक बात सोचियेगा जरूर , देश तो आजाद हुआ , लेकिन क्या हम इस प्लास्टिक से आजाद हुए है । दरअसल खादी के झंडे पर हावी प्लास्टिक के झंडे कई सवाल खड़े कर रहे ।


Body:खादी को लेकर वर्षो से हो रहे प्रयास का कोई असर होता नही दिख रहा । दरअसल अगर जिले में स्वंत्रता दिवस के मौके पर देश के आनबान व शान इस तिरंगे की अगर बात की जाए तो , इस खादी व कपड़ो के झंडे पर पूरी तरह हावी रहा प्लास्टिक का झंडा । जिले के विभिन्न चौक चौराहे पर इन प्लास्टिक के झंडे की खूब खरीदारी हुई । सवाल क्या बाजारबाद के प्रतिस्पर्धा में खादी काफी पीछे रह गया । वैसे जानकर का मानना है की , बाजार में प्लास्टिक झंडे के बढ़े चलन से देश के इस तिरंगे का भी अपमान हो रहा । पहले खादी व कपड़े के झंडे लोग सहेज कर रखते थे , लेकिन अब ये प्लास्टिक आदि के झंडे यंहा वँहा फेंके नजर आएंगे । वंही खादी से जुड़े लोगों के अनुसार , अब तो इन झंडों की विक्री सिर्फ सरकारी स्तर पर ही रह गया है ।

बाईट - डॉ अनिरुद्ध प्रसाद , समाजिक कार्यकर्ता ।
बाईट - मो. इलियास एव रमण कुशवाहा , दुकानदार ।


Conclusion:गौरतलब है की , लाल किला के प्राचीर से पीएम मोदी ने भी इस स्वंत्रता दिवस प्लास्टिक के खिलाफ एक बड़े अभियान चलाने की अपील की है , तो क्या हम और आप इसको लेकर एकजुट है ।

अमित कुमार की रिपोर्ट ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.