समस्तीपुर: पृथ्वी दिवस के मौके पर जिले में 9.71 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण ये लक्ष्य पूरा होता नहीं दिख रहा है. जिले में पौधरोपण को लेकर विभिन्न योजना के तहत जो काम हो रहा है, उसकी रफ्तार काफी धीमी है. इस कारण यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस लक्ष्य को पाना संभव नहीं है.
9 अगस्त तक पूरा करना है लक्ष्य
विभागीय जानकारी के अनुसार, जिले में 153.38 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र हरित है, जो जिले के कुल क्षेत्रफल का महज 5.28 फीसदी ही है. इस हरित क्षेत्र को बढ़ाने के लिए लगातार कोशिश की जा रही है. इसलिए 9 अगस्त तक 9.71 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. लेकिन विभागीय आंकड़ो के अनुसार अभी तक जिले में महज पौने पांच लाख के करीब ही पौधरोपण हो पाया है.
धीमी है रफ्तार
गौरतलब है कि जिले में पौधरोपण को लेकर मनरेगा के तहत 5.21 लाख पौधे, जीविका दीदी के माध्यम से 3.50 लाख, जिले के किसानों के माध्यम से 1 लाख और विभिन्न स्वयंसेवी संस्था के जरिये एक लाख पौधा लगाने का लक्ष्य तय किया गया है. लेकिन अभी तक के कार्यों की रफ्तार को देख कर ये लक्ष्य पूरा होता नहीं दिख रहा है.