ETV Bharat / state

अब समस्तीपुर में ही हो सकेगा LHB कोच का मेंटेनेंस, रेलवे बार्ड ने 20 करोड़ की लागत के वर्कशॉप को दी हरी झंडी - समस्तीपुर में एलएचबी कोच का मेंटेनेंस

समस्तीपुर में बिजली लोको शेड के बाद अब एलएचबी कोच का भी मेंटेनेंस हो सकेगा. इसके लिए 20 करोड़ की लागत से एलएचबी कोच मेंटेनेंस वर्कशॉप (LHB Coach Maintenance Workshop in Samastipur) बनेगा. रेलवे बोर्ड ने इस प्रजोक्ट के लिए हरी झंडी दे दी है. पढ़ें पूरी खबर..

समस्तीपुर रेल मंडल में एलएचबी कोच का मेंटेनेंस
समस्तीपुर रेल मंडल में एलएचबी कोच का मेंटेनेंस
author img

By

Published : Apr 10, 2022, 4:58 PM IST

समस्तीपुर: रेलवे बोर्ड ने समस्तीपुर रेल मंडल (Samastipur Railway Division) को नई सौगात दी है. अब समस्तीपुर में एलएचबी कोच का मेंटेनेंस (LHB Coach Maintenance in Samastipur) हो सकेगा. इसके लिए 20 करोड़ की लागत से एलएचबी कोच मेंटेनेंस वर्कशॉप बनाने की योजना है. पहले मेंटनेंस के लिए एलएचबी कोच को गोरखपुर भेजना पड़ता था. जानकारी के अनुसार इस योजना के लिए रेलवे बोर्ड ने भी मुहर लगा दी है.

यह भी पढ़ें: दरभंगा स्टेशन पर मिथिला पेंटिंग का स्टॉल, 60 रुपये से लेकर 6 हजार तक के प्रोडक्ट उपलब्ध

90 फीसदी ट्रेनों में एलएचबी कोच: पहले ट्रेनों में आईसीएफ कोच का उपयोग किया जाता था. लेकिन वर्तमान में 90 फीसदी ट्रेनों में आधुनिक एलएचबी कोच लगा दिए गए हैं. ऐसे में इन कोचों का मेंटेनेंस यहां नहीं हो पाने के कारण गोरखपुर भेजना पड़ता था. इस समस्या को दूर करने के लिए रेलवे बोर्ड ने यहां एलएचबी कोच मेंटेनेंस वर्कशॉप बनाने का निर्णय किया है. इस वर्कशॉप के बनने से कोचों के भेजने और लाने में होने वाले खर्च की बचत होगी.

रेलवे कर्मचारियों को दी जाएगी ट्रेनिंग: यह वर्कशॉप आधुनिक तकनीक से लैस होगा. इसमें काम करने वाले कर्मचारियों को पहले ट्रेनिंग दी जाएगी. विभागीय जानकारी के अनुसार वर्कशॉप समस्तीपुर जंक्शन (Samastipur Railway Station) के सिक्स लाइन के करीब बनाने की योजना है. जिसकी क्षमता एक बार में 30 कोचों के मेंटेनेंस की होगी. गौरतलब है कि पहले ही समस्तीपुर रेल डिवीजन मुख्यालय में डीजल शेड को विद्युत लोको शेड में परिवर्तित जा चुका है.

यह भी पढ़ें: गर्मियों में सर्दियों का एहसास: 40 डिग्री सेल्सियस तापमान के बीच घना कोहरा.. विजिबिलिटी हो गई ज़ीरो

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

समस्तीपुर: रेलवे बोर्ड ने समस्तीपुर रेल मंडल (Samastipur Railway Division) को नई सौगात दी है. अब समस्तीपुर में एलएचबी कोच का मेंटेनेंस (LHB Coach Maintenance in Samastipur) हो सकेगा. इसके लिए 20 करोड़ की लागत से एलएचबी कोच मेंटेनेंस वर्कशॉप बनाने की योजना है. पहले मेंटनेंस के लिए एलएचबी कोच को गोरखपुर भेजना पड़ता था. जानकारी के अनुसार इस योजना के लिए रेलवे बोर्ड ने भी मुहर लगा दी है.

यह भी पढ़ें: दरभंगा स्टेशन पर मिथिला पेंटिंग का स्टॉल, 60 रुपये से लेकर 6 हजार तक के प्रोडक्ट उपलब्ध

90 फीसदी ट्रेनों में एलएचबी कोच: पहले ट्रेनों में आईसीएफ कोच का उपयोग किया जाता था. लेकिन वर्तमान में 90 फीसदी ट्रेनों में आधुनिक एलएचबी कोच लगा दिए गए हैं. ऐसे में इन कोचों का मेंटेनेंस यहां नहीं हो पाने के कारण गोरखपुर भेजना पड़ता था. इस समस्या को दूर करने के लिए रेलवे बोर्ड ने यहां एलएचबी कोच मेंटेनेंस वर्कशॉप बनाने का निर्णय किया है. इस वर्कशॉप के बनने से कोचों के भेजने और लाने में होने वाले खर्च की बचत होगी.

रेलवे कर्मचारियों को दी जाएगी ट्रेनिंग: यह वर्कशॉप आधुनिक तकनीक से लैस होगा. इसमें काम करने वाले कर्मचारियों को पहले ट्रेनिंग दी जाएगी. विभागीय जानकारी के अनुसार वर्कशॉप समस्तीपुर जंक्शन (Samastipur Railway Station) के सिक्स लाइन के करीब बनाने की योजना है. जिसकी क्षमता एक बार में 30 कोचों के मेंटेनेंस की होगी. गौरतलब है कि पहले ही समस्तीपुर रेल डिवीजन मुख्यालय में डीजल शेड को विद्युत लोको शेड में परिवर्तित जा चुका है.

यह भी पढ़ें: गर्मियों में सर्दियों का एहसास: 40 डिग्री सेल्सियस तापमान के बीच घना कोहरा.. विजिबिलिटी हो गई ज़ीरो

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.