समस्तीपुर: जिले के 10 विधानसभा सीटों को लेकर नतीजा साफ हो गया. खासबात यह रहा कि दस में पांच सीटों पर जहां एनडीए सफल रहा. वहीं पांच अन्य सीटों पर महागठबंधन कब्जा किया.
![Samastipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-sam-04-badhte-jile-me-saaf-ho-gaya-siyasi-tasveer-pkg-7205026_10112020225713_1011f_03359_970.jpg)
विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी जीते
बिहार के 243 सीटों के परिणाम आ चुके है. जिसमें समस्तीपुर में विधानसभा के अध्यक्ष विजय चौधरी, केबिनेट मंत्री महेश्वर हजारी, पूर्व मंत्री लालू के बड़े लाल तेजप्रताप यादव, पूर्व मंत्री आरजेडी नेता आलोक कुमार मेहता, आरजेडी के प्रदेश प्रवक्ता अख्तरुल इस्लाम शाहीन सफल रहे.
जेडीयू ने गवांया सीट
जबकि जडीयू ने हसनपुर, मोरवा और विभूतिपुर गढ़ को गवां दिया. वैसे नतीजों के साथ विभिन्न दलों के समर्थकों का उत्साह भी खूब दिखा. मतगणना केंद्र के बाहर सुबह से विभिन्न दलों के कार्यकर्ता डटे रहे.