ETV Bharat / state

समस्तीपुर: 'नेता भले ही अपने वादों से मुकर गए लेकिन हमने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया' - हजारों मतदाताओं ने किया वोट

इस लोकसभा चुनाव में कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने नेताओं के औकात दिखाने के लिये वोट नहीं दिया था. लेकिन अब उन्हें लगा कि इससे कुछ हासिल नहीं होने वाला. लिहाजा उन्होंने इस उपचुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.

कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने किया मतदान
author img

By

Published : Oct 21, 2019, 1:55 PM IST

समस्तीपुर: जिले के बदहाल उद्योग पर नेता भले ही नहीं जागे हो लेकिन मतदाता इस उपचुनाव में जागरूक जरूर दिखे. दरअसल इसी वर्ष हुए लोकसभा चुनाव में बंद रामेश्वर जुट मिल के मुद्दे पर हजारों वोटरों ने वोट का वहिष्कार किया था. लेकिन इस उपचुनाव में वे सभी अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं.

समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र के कल्याणपुर विधानसभा के हजारों मतदाताओं ने बंद रामेश्वर जुट मिल को फिर से चालू करने की मांग को लेकर इस साल लोकसभा चुनाव में वोट बहिष्कार किया था. इन्होंने ठान लिया था कि अगर मिल चालू नहीं हुआ को इस उपचुनाव में भी किसी को वोट नहीं देंगे.

समस्तीपुर से ईटीवी भारत के संवाददात की रिपोर्ट

कल्याणपुर विधानसभा के हजारों मतदाताओं ने किया वोट
लोगों का कहना है कि समय बीतता चला गया, न तो मिल का ताला खुला और न ही कोई नेता उपचुनाव को लेकर प्रचार करने पहुंचे. नेताओं के उदासीन रवैये के बावजूद भी हमने मतदान कर अपना कर्तव्य पूरा किया. लोगों का मानना है कि नेता भले ही अपने वादों से मुकर गए लेकिन वे अब अपने अधिकार को लेकर जागरूक है. बता दें कि बीते चुनाव में जिन बूथों पर वोट वहिष्कार किया गया था, वहां मतदाताओं की भीड़ देखने को मिली.

समस्तीपुर: जिले के बदहाल उद्योग पर नेता भले ही नहीं जागे हो लेकिन मतदाता इस उपचुनाव में जागरूक जरूर दिखे. दरअसल इसी वर्ष हुए लोकसभा चुनाव में बंद रामेश्वर जुट मिल के मुद्दे पर हजारों वोटरों ने वोट का वहिष्कार किया था. लेकिन इस उपचुनाव में वे सभी अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं.

समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र के कल्याणपुर विधानसभा के हजारों मतदाताओं ने बंद रामेश्वर जुट मिल को फिर से चालू करने की मांग को लेकर इस साल लोकसभा चुनाव में वोट बहिष्कार किया था. इन्होंने ठान लिया था कि अगर मिल चालू नहीं हुआ को इस उपचुनाव में भी किसी को वोट नहीं देंगे.

समस्तीपुर से ईटीवी भारत के संवाददात की रिपोर्ट

कल्याणपुर विधानसभा के हजारों मतदाताओं ने किया वोट
लोगों का कहना है कि समय बीतता चला गया, न तो मिल का ताला खुला और न ही कोई नेता उपचुनाव को लेकर प्रचार करने पहुंचे. नेताओं के उदासीन रवैये के बावजूद भी हमने मतदान कर अपना कर्तव्य पूरा किया. लोगों का मानना है कि नेता भले ही अपने वादों से मुकर गए लेकिन वे अब अपने अधिकार को लेकर जागरूक है. बता दें कि बीते चुनाव में जिन बूथों पर वोट वहिष्कार किया गया था, वहां मतदाताओं की भीड़ देखने को मिली.

Intro:बदहाल उधोग पर नेता भले नही जागे हो , लेकिन मतदाता इस उपचुनाव में जरूर जागरूक दिखे। दरअसल इसी वर्ष हुए लोकसभा चुनाव में बंद रामेश्वर जुट मिल के मुद्दे पर हजारो वोटरों ने वोट का वहिष्कार जरूर किया था , लेकिन इस उपचुनाव में वे सभी अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे ।


Body:समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र के कल्याणपुर विधानसभा के कई पंचायतों के हजारो मतदाताओं ने इसी वर्ष हुए लोकसभा चुनाव के दौरान वोट का वहिष्कार किया था । वैसे समय बीता न तो इस मिल का ताला खुला और न ही इस उपचुनाव में कोई नेता प्रचार करने पंहुचे । बहरहाल नेता भले उधोग के मामले में उदासीन नजर आए , लेकिन इस उपचुनाव यंहा के हजारो मतदाता जरूर अपने मताधिकार को लेकर जागरूक दिखे। वैसे सभी मतदान केंद्र जंहा बीते चुनाव में वोट वहिष्कार किया गया था वँहा मतदाताओं की भीड़ दिखी । मिल से जुड़े मजदूर व स्थानीय लोगों का मानना है की , नेता भले अपने दावों पर मुकर गए , लेकिन वे अब अपने अधिकार को लेकर जागरूक है ।

121 ....


Conclusion:गौरतलब है की , उत्तर बिहार का गौरब माने जाने वाले इस रामेश्वर जुट मिल के बन्द होने से , इससे जुड़े हजारो लोग बेरोजगार हो गए है ।

अमित कुमार की रिपोर्ट ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.