समस्तीपुर: जिले में अचानक ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने वाला है. आसमान में जहां हल्के बादल छाए रहेंगे. वहीं, पछुआ हवा के कारण ठंड भी बढ़ेगी. बीते दिन तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से करीब 8 डिग्री सेल्सियस कम है.
ठंड का प्रकोप
वहीं, न्यूनतम तापमान 9 से 10 डिग्री के करीब दर्ज की गई. जिले में 5 से 10 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से पछुआ हवा चल रही है. वैसे इस ठंड और शीतलहर के प्रकोप से बचने के लिए अलाव के साथ-साथ हीटर जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का सहारा लिया जा रहा है. इसके मद्देनजर बाजार में इसकी मांग भी बढ़ गई है.
ये भी पढ़ेंः नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : अन्य राज्यों के लिए मॉडल बन रहा अंबिकापुर वेस्ट मैनेजमेंट
ठंड से लोग परेशान
वहीं, बढंती ठंड ने बेघरों की मुसीबत बढ़ा दी है. सड़कों पर रात काटने वाले लोग ठंड में ठिठुरने के लिए विवश हैं. खास कर जिनकी उम्र ज्यादा है उनके लिए हाड़ कपा देने वाली ये ठंड काल बनकर आई है. साथ ही छोटे बच्चें भी इसके चपेट में आकर बीमार पड़ रहे हैं. लोगों ने बताया कि सरकारी स्तर पर अलाव की कोई व्यवस्था नहीं है.