समस्तीपुर: जिले के सदर अस्पताल परिसर में उस समय अफरा-तफरी की स्थिति बन गई जब शिविर में जांच कराने आए लोगों ने हंगामा शुरू कर किया. इस हंगामे के कारण स्वास्थ्य कर्मी आधा-अधूरा काम छोड़कर जान बचाकर भागे. घटना की सूचना पर कई घंटे के बाद डीपीएम और नगर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को संभाला.
ये भी पढ़ें : बांकाः कोरोना का नया स्ट्रेन युवाओ के लिए घातक, 60 फीसदी मरीज हैं 50 साल से कम उम्र के
बाद में आए लोगों की पहले जांच पर हंगामा
जिले में जैसे-जैसे कोरोना संक्रमण विस्तार है, जांच कराने वाले लोगों की तादाद भी सदर अस्पताल जांच शिविर में बढ़ती जा रही है. जानकारी के अनुसार शिविर में जांच कराने आए लोगों ने कहा कि उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों के पास पहले अपने कागजात को जमा करा दिये थे. उसके बाद बाहर अपनी बारी का इंतजार करने लगे लेकिन स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा बाद में आए लोगों की जांच किये जाने का विरोध किया गया. इसके बाद स्वास्थ्य कर्मियों ने सभी कागज फेंक दिये. जिससे यहां हंगामा मच गया और बात इतनी बढ़ गई कि स्वास्थ्य कर्मियों को काम छोड़कर वहां से भागना पड़ा.
ये भी पढ़ें : गयाः इमामगंज में 22 नए लोगों में कोरोना की पुष्टि, 150 सैंपल की हुई थी जांच
नाराज लोगों ने जिला अधिकारी से की शिकायत
कागज फेंके जाने से नाराज लोगों ने इसकी सूचना जिलाधिकारी को देकर कार्रवाई की मांग की. कई घंटे बीत जाने के बाद नगर थाने की गश्ती पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम मौके पर पहुंचे. स्वास्थ्य कर्मियों की कमी बताते हुए लोगों को समझा-बुझाकर काफी मशक्कत के बाद तकरीबन 2 घंटे के बाद पुनः जांच शिविर को चालू करवाया. डीपीएम मनीष कुमार ने बताया कोरोना जांच शिविर कार्य कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया. जिससे नाराज होकर स्वास्थ्य कर्मी बीच में ही जांच छोड़कर और आक्रोशित लोगों से जान बचाकर भाग गए. उन्होंने बताया कि कल से जांच के लिए दूसरे स्वास्थ्य कर्मी लगाए जाएंगे.