समस्तीपुरः दशकों से अयोध्या मामले में छाए विवाद के बादल छंट गए. सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले का पूरे देश के लोगों ने स्वागत किया. वहीं, अगर जिले की बात की जाए तो, इस फैसले के बाद यहां सड़कों पर हालात सामान्य व पूरी तरह शांतिपूर्ण हैं.
आम दिन की तरह सड़कों पर आवागमन बहाल
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अगर समस्तीपुर जिले की बात की जाए तो सड़कों पर हालात पूरी तरह सामान्य हैं. आवागमन आम दिन की तरह सड़कों पर हैं. लोग सामान्य तरीके से अपने कामों में व्यस्त हैं. वैसे अगर सुरक्षा व्यवस्था की बात की जाए तो, सामान्य दिनों की तरह ही पुलिस व्यवस्था विभिन्न चौक चौराहे पर बहाल है.
जिले में हालात सामान्य व शांतिपूर्ण
सबसे खास यह है की, फैसला किसी भी पक्ष में हो, सड़कों पर इसका कोई भी असर नहीं दिख रहा. वैसे इस फैसले के बाद जिले में हालात सामान्य व शांतिपूर्ण रहे इसको लेकर जिला प्रशासन ने कई निर्देश जारी किये हैं और पुलिस प्रशासन चौकस है.
सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया ऐतिहासिक फैसला
बता दें कि अयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना ऐतिहासिक फैसला सुना दिया है. इस बरसों पुराने मामले पर पांच जजों ने एकमत से निर्णय दिया. इसके अनुसार विवादास्पद जमीन ट्रस्ट को सौंपी जाएगी. केन्द्र सरकार ट्रस्ट बनाएगी. मुस्लिम पक्षों को अलग से पांच एकड़ जमीन देने का आदेश दिया गया है.