समस्तीपुर: जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक सांसद पप्पू यादव हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. समस्तीपुर में रेल सुविधाओं को लेकर वे इस जोन के रेल डीआरएम से मिले. उन्होंने कहा कि अब सहरसा से वैशाली सुपरफास्ट ट्रेन खोले जाने से क्षेत्र के लोगों में खुशी है.
पप्पू यादव ने कहा कि मिथिलांचल क्षेत्र में ललित बाबू के रेल मंत्री रहते बहुत काम हुए थे. इस क्षेत्र उसके बाद से कुछ खास विकास नहीं हुआ. दरभंगा से कोशी तक का क्षेत्र काफी उपेक्षित रहा. लेकिन अब समस्तीपुर रेलवे डिवीजन के कई हिस्से को मुख्य लाइन से जोड़ा जा रहा है.
सहरसा से 7 मार्च से खुलेगी वैशाली ट्रेन
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वैशाली ट्रेन को सहरसा से 7 मार्च से खोले जाने की स्वीकृति मिल गई है. सप्तक्रांति एक्सप्रेस ट्रेन को भी समस्तीपुर से खोलने के लिए रेल मंत्री को पत्र लिखा है. इसको लेकर रेलवे प्रशासन भी खुश है.