ETV Bharat / state

समस्तीपुरः प्याज ने बिगाड़ा खाने का जायका, शादी से लेकर रेस्टोरेंट पर दिख रहा असर

बहुत से लोगों ने प्याज और उससे बनने वाले प्रमुख डिशों से दूरी बना ली है. वहीं, बहुत से लोग किलो से ग्राम पर पंहुच गए है. वैसे अगर जिले के प्रमुख मंडियों की बात करे तो प्याज लगातार आसमान छूता जा रहा है. वर्तमान में इसका भाव 100 और 120 रुपये हो गया है. मंडी के बड़े विक्रेताओं के अनुसार भाव को लेकर कुछ भी साफ नहीं है.

samastipur
samastipur
author img

By

Published : Dec 7, 2019, 11:24 PM IST

समस्तीपुरः जिले में प्याज कीमत में ओर बढ़ोत्तरी हुई है. प्याज 120 रुपये हो गया है. जिससे लोग तो परेशान हैं ही, लेकिन अब इसका असर शादी जैसे आयोजनों में भी दिखने लगा है. यही नहीं बाजार के प्रमुख होटलों का जायका भी इस महंगे प्याज ने बिगाड़ दिया है.

प्याज का लगातार चढ़ रहा पारा
जिल में बहुत से लोगों ने प्याज और उससे बनने वाले प्रमुख डिशों से दूरी बना ली है. वहीं, बहुत से लोग किलो से ग्राम पर पहुंच गए हैं. वैसे अगर जिले के प्रमुख मंडियों की बात करे तो प्याज लगातार आसमान छूता जा रहा है. वर्तमान में इसका भाव 100 और 120 रुपये हो गया है. मंडी के बड़े विक्रेताओं के अनुसार भाव को लेकर कुछ भी साफ नहीं है.

देखें पूरी रिपोर्ट

प्याज ने बिगाड़ा खाने का जायका
इस महंगे प्याज को लेकर आम घरों में इसका खपत कम हो गया है. इसके बढ़े भाव शादी जैसे बड़े आयोजनों में परेशानी का कारण बन गया है. इस महंगे प्याज का असर बाजार के प्रमुख होटलों पर भी पड़ा है. प्याज ने बाजार के प्रमुख होटलों का जायका तक बिगाड़ दिया है. जिसका सीधा असर इन दुकानों के बिक्री पर पड़ा रहा है. होटल प्रबंधक जहां परेशान हैं. वहीं कस्टमर को पहले वाला स्वाद नहीं मिल रहा है.

समस्तीपुरः जिले में प्याज कीमत में ओर बढ़ोत्तरी हुई है. प्याज 120 रुपये हो गया है. जिससे लोग तो परेशान हैं ही, लेकिन अब इसका असर शादी जैसे आयोजनों में भी दिखने लगा है. यही नहीं बाजार के प्रमुख होटलों का जायका भी इस महंगे प्याज ने बिगाड़ दिया है.

प्याज का लगातार चढ़ रहा पारा
जिल में बहुत से लोगों ने प्याज और उससे बनने वाले प्रमुख डिशों से दूरी बना ली है. वहीं, बहुत से लोग किलो से ग्राम पर पहुंच गए हैं. वैसे अगर जिले के प्रमुख मंडियों की बात करे तो प्याज लगातार आसमान छूता जा रहा है. वर्तमान में इसका भाव 100 और 120 रुपये हो गया है. मंडी के बड़े विक्रेताओं के अनुसार भाव को लेकर कुछ भी साफ नहीं है.

देखें पूरी रिपोर्ट

प्याज ने बिगाड़ा खाने का जायका
इस महंगे प्याज को लेकर आम घरों में इसका खपत कम हो गया है. इसके बढ़े भाव शादी जैसे बड़े आयोजनों में परेशानी का कारण बन गया है. इस महंगे प्याज का असर बाजार के प्रमुख होटलों पर भी पड़ा है. प्याज ने बाजार के प्रमुख होटलों का जायका तक बिगाड़ दिया है. जिसका सीधा असर इन दुकानों के बिक्री पर पड़ा रहा है. होटल प्रबंधक जहां परेशान हैं. वहीं कस्टमर को पहले वाला स्वाद नहीं मिल रहा है.

Intro:जिले में प्याज और हुआ लाल , कीमत 120 रुपये को छुआ । वैसे मंहगे प्याज से कर कोई हलकान है , लेकिन अब इसका असर शादी ब्याह जैसे आयोजनों में भी दिखने लगा है । यही नही बाजार के प्रमुख होटलों का जायका भी इस मंहगे प्याज ने बिगाड़ दिया है ।


Body:80 , 90 , 100 और अब 120 रुपये किलो बाजार में प्याज का भाव बढ़ा। बहुत से लोग प्याज व उससे बनने वाले प्रमुख डिश से दूरी बना ली है । वंही बहुत से लोग किलो से ग्राम पर पंहुच गए है । वैसे अगर जिले के प्रमुख मंडियों की बात की जाए तो , प्याज लगातार आसमान छूता जा रहा। वर्तमान में इसका भाव 100 व 120 रुपये किलो बिक रहा । मंडी के बड़े बिक्रेताओं के अनुसार , अभी भाव को लेकर कुछ भी साफ नही ।

बाईट -

वीओ - दरअसल इस मंहगे प्याज को लेकर भले आम घरों में इसका खपत कम हो गया है , लेकिन इसके बढ़े भाव शादी ब्याह जैसे बड़े आयोजनों में परेशानी का सबब बन गया है । वंही इस मंहगे प्याज का असर बाजार के प्रमुख होटलों पर भी पड़ा है । मंहगे प्याज ने बाजार के प्रमुख होटलों का जायका तक बिगाड़ दिया है । जिसका सीधा असर इन दुकानों के बिक्री पर पड़ा है । होटल प्रवंधक जंहा परेशान है वंही कस्टमर को पहले वाला स्वाद नही मिल रहा ।

बाईट -


Conclusion:गौरतलब है की , इस मंहगे प्याज का साइड इफेक्ट यह भी है की , नॉनभेज की बिक्री सामान्य दिनों के तुलना में आधे से भी कम गया है । वंही शादी ब्याह जैसे आयोजनों में भी मीनू काफी बदले बदले हुए है ।

अमित कुमार की रिपोर्ट ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.