ETV Bharat / state

समस्तीपुर: भारत बंद की वजह से मासूम की मौत, घंटों जाम में फंसी रही गाड़ी - समस्तीपुर की ताजा खबर

समस्तीपुर में कृषि कानून के खिलाफ किसान संगठनों के साथ-साथ विपक्षी दलों द्वारा किए गए भारत बंद का खामियाजा एक मासूम को भुगतना पड़ा. सड़क जाम की वजह से बच्ची को समय पर अस्पताल नहीं ले जाया जा सका. मंगलवार को मासूम ने बीच रास्ते ही दम तोड़ दिया.

child death during bharat bandh
child death during bharat bandh
author img

By

Published : Dec 9, 2020, 1:02 PM IST

समस्तीपुर: भारत बंद के दौरान मुसरीघरारी चौराहे के समीप एक बीमार बच्ची की मौत हो गई. मृतका की पहचान पटोरी थाने के हवासपुर निवासी सिकंदर मांझी की डेढ़ साल की बेटी सनाया के रूप में की गई है.

सड़क जाम में फंसी बीमार बच्ची की मौत
बच्ची के परिजनों के मुताबिक सनाया की उसके घर पर ही अचानक तबीयत खराब हो गई थी. आनन– फानन में उसे पटोरी अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. बीमार सनाया को एक बोलेरो में सवार होकर परिजन समस्तीपुर लेकर जा रहे थे. लेकिन भारत बंद के कारण जगह-जगह सड़क जाम किया गया था. मुसरीघरारी चौराहे पर सड़क जाम में परिजन घंटों फंसे रहे.

समय रहते नहीं मिल पाया इलाज
मुसरीघरारी चौराहे पर सड़क जामकर्ताओं से परिजनों ने काफी मिन्नतें की लेकिन उनका दिल नहीं पसीजा. वहीं स्थानीय पुलिस प्रशासन से भी इन लोगों को किसी प्रकार की मदद नहीं मिल सकी. बच्ची के परिजनों ने जब मुसरीघरारी चौराहे से पूरब होकर अपने वाहन को निकालना चाहा तो उधर जाने से भी सड़क जामकर्ताओं ने उन्हें रोक दिया. नतीजतन बीमार सनाया की मुसरीघरारी चौराहे पर ही मौत हो गई.

समस्तीपुर: भारत बंद के दौरान मुसरीघरारी चौराहे के समीप एक बीमार बच्ची की मौत हो गई. मृतका की पहचान पटोरी थाने के हवासपुर निवासी सिकंदर मांझी की डेढ़ साल की बेटी सनाया के रूप में की गई है.

सड़क जाम में फंसी बीमार बच्ची की मौत
बच्ची के परिजनों के मुताबिक सनाया की उसके घर पर ही अचानक तबीयत खराब हो गई थी. आनन– फानन में उसे पटोरी अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. बीमार सनाया को एक बोलेरो में सवार होकर परिजन समस्तीपुर लेकर जा रहे थे. लेकिन भारत बंद के कारण जगह-जगह सड़क जाम किया गया था. मुसरीघरारी चौराहे पर सड़क जाम में परिजन घंटों फंसे रहे.

समय रहते नहीं मिल पाया इलाज
मुसरीघरारी चौराहे पर सड़क जामकर्ताओं से परिजनों ने काफी मिन्नतें की लेकिन उनका दिल नहीं पसीजा. वहीं स्थानीय पुलिस प्रशासन से भी इन लोगों को किसी प्रकार की मदद नहीं मिल सकी. बच्ची के परिजनों ने जब मुसरीघरारी चौराहे से पूरब होकर अपने वाहन को निकालना चाहा तो उधर जाने से भी सड़क जामकर्ताओं ने उन्हें रोक दिया. नतीजतन बीमार सनाया की मुसरीघरारी चौराहे पर ही मौत हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.