समस्तीपुर: जिले के शिवाजीनगर प्रखंड अंतर्गत बल्लीपुर गांव में अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान गणेश की पूजा की गई. इसके साथ ही भगवान श्री गणेश की मूर्ति का विसर्जन किया गया. वहीं लोगों ने विश्व शांति की कामना की.
अनंत पूजा का आयोजन
जिला समेत पूरे प्रदेश में मंगलवार को अनंत पूजा मनाई गई. वहीं जिले के रोसरा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों और घरों में भगवान विष्णु की भी पूजा की गई. कोरोना महामारी का असर इस पर्व पर भी देखने को मिला, जहां प्रत्येक साल लोग मंदिर में जुड़ कर सामूहिक पूजा करते थे. वहीं कोरोना काल में भक्तों ने अपने-अपने घर में ही पूजा अर्चना कर रहे हैं. अनंत चतुर्दशी पर्व का उल्लेख महाभारत में भी मिलता है. इस पूजा को पांडवों ने जंगल में रहकर किया था. इस पूजा के करने से घर में सुख शांति की प्राप्ति होती है और साथ ही सभी मनोकामना पूर्णं होती है.
अनंत पूजा करने से विष्णु लोक की प्राप्ति
अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना कर नगर भ्रमण करते हुए ग्रामीणों ने विसर्जन किया. गणपति की पूजा करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि विश्व में शांति हो और वैश्विक महामारी से लोगों को मुक्ति मिले. अनंत चतुर्दशी के अवसर पर हर्षोल्लास के साथ भगवान श्री गणेश की प्रतिमा विसर्जन किया गया. नगर भ्रमण के दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए.