समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में पंचायत समिति सदस्यों ने ताजपुर प्रखंड प्रमुख के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पंचायत समिति सदस्यों द्वारा प्रखंड प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की मांग की गई है. वहीं, इसको लेकर 13 जनवरी को आपात बैठक का आयोजन का ऐलान किया है.
जिलाधिकारी को आवेदन दिया: मिली जानकारी के अनुसार, ताजपुर प्रखंड प्रमुख पर कई आरोप लगाते हुए पंचायत समिति सदस्यों ने जिलाधिकारी को आवेदन दिया है. पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखण्ड प्रमुख पर सदस्यों को बहलाने फुसलाने का आरोप लगाया है.
विशेष बैठक का आयोजन: ताजपुर प्रखंड प्रमुख पूनम देवी पर पंचायत समिति सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव की मांग की है. इसको लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में 13 जनवरी को प्रखंड कार्यालय में एक विशेष बैठक करने का आयोजन किया गया है.
सभी सदस्यों को उपस्थित होने का निर्देश: कई पंचायत समिति सदस्यों ने जिलाधिकारी से मिलकर ज्ञापन दिया है. जिसमें प्रखंड प्रमुख पर यह आरोप लगाया है कि उनके द्वारा कई पंचायत समिति सदस्यों को बहला फुसलाकर अपने पक्ष में करने और पंचायत समिति सदस्यों की खरीद बिक्री करने का आरोप लगाया है. वहीं, इस बैठक में सभी पंचायत समिति को उपस्थित होने का निर्देश जारी किया गया है.
ये सदस्य रहे शामिल: जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने पंचायत समिति के द्वारा दिए गए आवेदन पर पंचायत राज पदाधिकारी को जांच कर उचित कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया है. जिलाधिकारी से मिलने वाले पंचायत समिति सदस्यों में अनीता देवी, बिना कुमारी, गणेश ठाकुर कुमार, गौरव, फिर्दोष खातून, सोनू कुमार, पप्पू कुमार शाह शामिल है.
"पंचायती राज अधिनियम 2006 के प्रावधानों के तहत और विश्वास प्रस्ताव में धांधली को रोकने को लेकर जिला प्रशासन को यह कदम पहले उठना चाहिए था. हालांकि 13 जनवरी को प्रखंड प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की मांग को लेकर बैठक का आयोजन किया गया है. जहां अहम निर्णय लिया जाएगा." - अनीता देवी, पंचायत समिति सदस्य
इसे भी पढ़े- दानापुर प्रखण्ड प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के लिए बीडीओ ने भेजा पत्र