ETV Bharat / state

खून पसीना एक कर देंगे लेकिन उजियारपुर के अस्तित्व को मिटने नहीं देंगे - सांसद - विधानसभा चुनाव की तैयारी

उजियारपुर प्रखंड में विद्यालय के प्रांगण में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने एक सभा को संबोधित किया. सभा को संबोधित करते हुए नित्यानंद राय ने बीजेपी के उम्मीदवार प्रो. शील राय के पक्ष में वोट करने के लिए अपील की.

samastipur
समस्तीपुर
author img

By

Published : Oct 17, 2020, 2:11 PM IST

समस्तीपुर(उजियारपुर): उजियारपुर प्रखंड के आरएस के उच्च विद्यालय वीर नामा तुला के प्रांगण में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने एक सभा को संबोधित किया. सभा की अध्यक्षता बीजेपी के जिलाध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने की. सभा को संबोधित करते हुए नित्यानंद राय ने बीजेपी के उम्मीदवार प्रो. शील राय के पक्ष में वोट के लिए जनता से अपील की. उन्होंने कहा कि जान की बाजी लगा देंगे, खून पसीना एक कर देंगे लेकिन उजियारपुर के विकास के अस्तित्व को मिटने नहीं देंगे.

samastipur
समस्तीपुर

सभा को किया संबोधित
मंत्री ने बताया कि उजियारपुर में विकास का काम बहुत ही तेज गति से हो रही है. यहां की जनता ने हमें चुनकर सांसद बनाया है. वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने इन्हीं जनता के बदौलत सांसद से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बनाया. प्रधानमंत्री जन जन धन योजना खाता खुलवा रहे थे तो विपक्ष वाले मजाक उड़ा रहे हैं. लेकिन एक गरीब मां का बेटा परदेश में रहकर भी पैसा सीधे घर पर भेजते है और आसानी से मां जन धन योजना से पैसा निकलती है. वहीं, आवास योजना, शौचालय योजना का पैसा सीधे लाभुक के पास पहुंचता है. बिचौलिया और दलालों का सारा खेल खत्म हो गया है. वहीं, विकास की बातों पर गुमराह करने वाले विपक्ष को यह दिखाई नहीं देते की घर-घर बिजली, शौचालय हर गरीब परिवार को आवास उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस वितरण किया गया.

samastipur
सभा में शामिल कार्यकर्ता

आत्मनिर्भर योजना की शुरुआत
वहीं, नित्यानंद राय ने कहा कि युवाओं के रोजगार को प्रधानमंत्री की ओर से 20 लाख करोड़ रुपये आत्मनिर्भर योजना के लिए मिला है. जिससे युवाओं को कितना रोजगार मिलेगा यह तो बाद में पता चलेगा. युवा नौकर नहीं मालिक बनकर काम करें. एक समूह बनाकर रोजगार के लिए उद्योग की स्थापना करें और जितनी सहायता की जरूरत हो वह हमसे संपर्क करें. हम उन्हें मदद करेंगे. साथ ही उन्होंने उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र संख्या 134 से एनडीए प्रत्याशी शील राय को कमल के फूल छाप पर वोट देकर जिताने की अपील की. सभा को भाजपा जिलाध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, भाजपा प्रत्याशी शील राय, कमल कांत राय, नंदू अग्रवाल, राजेश पासवान, शोभा कांत यादव, उजियारपुर पूर्वी मंडल के अध्यक्ष अमृत चौधरी गीतांजलि कार्यकर्ता मौजूद रहे.

समस्तीपुर(उजियारपुर): उजियारपुर प्रखंड के आरएस के उच्च विद्यालय वीर नामा तुला के प्रांगण में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने एक सभा को संबोधित किया. सभा की अध्यक्षता बीजेपी के जिलाध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने की. सभा को संबोधित करते हुए नित्यानंद राय ने बीजेपी के उम्मीदवार प्रो. शील राय के पक्ष में वोट के लिए जनता से अपील की. उन्होंने कहा कि जान की बाजी लगा देंगे, खून पसीना एक कर देंगे लेकिन उजियारपुर के विकास के अस्तित्व को मिटने नहीं देंगे.

samastipur
समस्तीपुर

सभा को किया संबोधित
मंत्री ने बताया कि उजियारपुर में विकास का काम बहुत ही तेज गति से हो रही है. यहां की जनता ने हमें चुनकर सांसद बनाया है. वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने इन्हीं जनता के बदौलत सांसद से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बनाया. प्रधानमंत्री जन जन धन योजना खाता खुलवा रहे थे तो विपक्ष वाले मजाक उड़ा रहे हैं. लेकिन एक गरीब मां का बेटा परदेश में रहकर भी पैसा सीधे घर पर भेजते है और आसानी से मां जन धन योजना से पैसा निकलती है. वहीं, आवास योजना, शौचालय योजना का पैसा सीधे लाभुक के पास पहुंचता है. बिचौलिया और दलालों का सारा खेल खत्म हो गया है. वहीं, विकास की बातों पर गुमराह करने वाले विपक्ष को यह दिखाई नहीं देते की घर-घर बिजली, शौचालय हर गरीब परिवार को आवास उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस वितरण किया गया.

samastipur
सभा में शामिल कार्यकर्ता

आत्मनिर्भर योजना की शुरुआत
वहीं, नित्यानंद राय ने कहा कि युवाओं के रोजगार को प्रधानमंत्री की ओर से 20 लाख करोड़ रुपये आत्मनिर्भर योजना के लिए मिला है. जिससे युवाओं को कितना रोजगार मिलेगा यह तो बाद में पता चलेगा. युवा नौकर नहीं मालिक बनकर काम करें. एक समूह बनाकर रोजगार के लिए उद्योग की स्थापना करें और जितनी सहायता की जरूरत हो वह हमसे संपर्क करें. हम उन्हें मदद करेंगे. साथ ही उन्होंने उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र संख्या 134 से एनडीए प्रत्याशी शील राय को कमल के फूल छाप पर वोट देकर जिताने की अपील की. सभा को भाजपा जिलाध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, भाजपा प्रत्याशी शील राय, कमल कांत राय, नंदू अग्रवाल, राजेश पासवान, शोभा कांत यादव, उजियारपुर पूर्वी मंडल के अध्यक्ष अमृत चौधरी गीतांजलि कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.