समस्तीपुरः जिले में बीते कुछ दिनों से गलत अफवाहों और साम्प्रदायिक हिंसा के कारण विधि व्यवस्था बिगड़ी हुई है. बहरहाल इस पर लगाम लगाने के लिए जिला प्रशासन ने बेहतर पहल की शुरुआत की है.
दरअसल अब जिले में गलत अफवाह फैलाने, आपसी सौहार्द और सोशल मीडिया पर भड़काऊ मैसेज से माहौल को बिगाड़ने वालों का नाम अब गुंडा पंजी एक्ट में दर्ज होगा.
'सख्त कार्रवाई के निर्देश'
जिले में बच्चा चोर जैसे अफवाहों के कारण बढ़ी मॉब लिंचिंग की घटनाओं के साथ ही विभिन्न पर्वों पर आपसी सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं. जिला प्रशासन के अनुसार, जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने सभी बीडीओ को फैक्स कर ऐसे लोगों का नाम गुंडा पंजी में दर्ज करने का निर्देश दिया है.
साम्प्रदायिक उन्मादी नहीं बचेंगे
यही नहीं पिछले पांच वर्षों में हुए साम्प्रदायिक उन्माद में जो लोग शामिल हैं. उनलोगों से जुड़ी जांच के बाद उनके नाम भी गुंडा पंजी में दर्ज करने का दिशा निर्देश दिया गया है.