समस्तीपुर: जिले का नगर परिषद डीएम, एसपी कार्यालय समेत जिले के 13 विभागों को नोटिस भेजने की तैयारी में जुटा है. दरअसल, इन सरकारी विभागों पर परिषद का करीब 2 करोड़ 12 लाख से ज्यादा होल्डिंग टैक्स बकाया है. कई विभागों ने 20 साल से ज्यादा वक्त से अपना होल्डिंग टैक्स जमा नहीं किया है. इसीलिए इन सरकारी विभागों को जल्द नोटिस भेजा जाएगा.
होल्डिंग टैक्स बकाया
समस्तीपुर नगर परिषद के 13 सरकारी बड़े बकायेदारों के ऊपर ही लगभग 2 करोड़ से ज्यादा होल्डिंग टैक्स बकाया है. इस फेहरिस्त में डीएम और एसपी कार्यालय समेत कई सरकारी बड़े विभाग है. विभाग जल्द ही डीएम, एसपी समेत अन्य विभागों को परिषद नोटिस भेजेगा.
पीडब्ल्यूडी का सबसे ज्यादा बकाया
आंकड़ो के अनुसार, बकायेदार की लिस्ट में सबसे ऊपर पीडब्ल्यूडी है. जिसके ऊपर लगभग 63 लाख के करीब टैक्स बकाया है. वहीं चीनी मिल पर करीब 50 लाख, सदर अस्पताल पर लगभग 41 लाख 74 हजार, डीडीसी कार्यालय पर 6 लाख 73 हजार से ज्यादा की राशि बकाया है.
भेजा जा रहा है नोटिस
इस मामले पर परिषद के वरीय अधिकारी रजनीश कुमार ने कहा की इन सभी विभागों को टैक्स के लिए नोटिस भेजा जा रहा है. आर्थिक तंगी के कारण एक ओर कर्मचारियों का वेतन अटका है वहीं कई नागरिक सुविधाओं से जुड़ी योजनाएं भी शुरू नहीं हो पा रही है.
राजद ने उठाया सवाल
वहीं, मामले में राजद ने सवाल उठाते हुए कहा कि यूं तो आम लोग और अन्य छोटे कारोबारियों से बकाया टैक्स वसूलने को लेकर परिषद काफी फुर्ती दिखाता है. लेकिन इन बड़े सरकारी बकायेदारों को लेकर उदासीन रवैया क्यों अपनाया जा रहा है.