ETV Bharat / state

समस्तीपुर: घर से नाबालिग का अपहरण, रिहाई को लेकर परिजनों का प्रदर्शन - समस्तीपुर समाचार

समस्तीपुर में एक नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है. बाइक सवार युवक नाबालिग को घर से उठाकर ले गए. वहीं इस घटना में नाबालिग की मां और भाई गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. आक्रोशित ग्रामीणों ने दलसिंहसराय-विशनपुर पथ को मालती चौक के पास बांस-बल्ला लगाकर पूरी तरह जाम कर दिया है.

minor girl student kidnapped
नाबालिग छात्रा का अपहरण
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 9:27 PM IST

समस्तीपुर: जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से एक दलित नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया गया. नाबालिग लड़की अपनी मां के साथ सो रही थी. वहीं अचानक बाइक से आए युवकों ने नाबालिग का अपहरण कर लिया. लड़की ने इसी साल बिहार बोर्ड से मैट्रिक की परीक्षा पास की है. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने दलसिंहसराय-विशनपुर पथ को मालती चौक के पास बांस-बल्ला लगाकर पूरी तरह जाम कर दिया.

नाबालिग छात्रा का अपहरण
जिले में से एक नाबालिग छात्रा के अपहरण का मामला सामने आया है. बाइक सवार युवकों ने नाबालिग छात्रा का अपहरण कर फरार हो गए. इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर उजियारपुर पुलिस पहुंच गई और मामले की छानबीन मे जुट गई. घटना के संबंध मे प्राप्त जानकारी के अनुसार लड़की खाना खाकर अपनी मां के साथ घर मे सोई हुई थी. घर का मुख्य दरवाजा बांस का बना हुआ था, जिसका फायदा उठाकर बाइक सवार युवक दरवाजा तोड़कर घर में घुस गए. इन युवकों की संख्या करीब 12 से 15 की थी. घर में मां के साथ सो रही लड़की को जबरदस्ती उठाकर ले जाने लगे.
मां को सड़क पर फेंका
इस घटना में लड़की की मां ने विरोध किया तो अपराधियों ने उसे उठाकर बाहर सड़क पर फेंक दिया. लड़की के चिल्लाने की आवाज सुनकर उसका भाई बचाने के लिए आया, लेकिन अपराधियों ने उसे पिस्तौल के बट से मारकर बेहोश कर दिया.

ग्रामीणों में दिखा आक्रोश
ग्रामीणों ने शक के आधार पर विवेक कुमार नामक एक युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. परिजनों ने बेटी की रिहाई और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. वहीं, इस मामले को लेकर दलसिंहसराय डीएसपी कुंदन कुमार ने बताया कि छापेमारी की जा रही है.

समस्तीपुर: जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से एक दलित नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया गया. नाबालिग लड़की अपनी मां के साथ सो रही थी. वहीं अचानक बाइक से आए युवकों ने नाबालिग का अपहरण कर लिया. लड़की ने इसी साल बिहार बोर्ड से मैट्रिक की परीक्षा पास की है. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने दलसिंहसराय-विशनपुर पथ को मालती चौक के पास बांस-बल्ला लगाकर पूरी तरह जाम कर दिया.

नाबालिग छात्रा का अपहरण
जिले में से एक नाबालिग छात्रा के अपहरण का मामला सामने आया है. बाइक सवार युवकों ने नाबालिग छात्रा का अपहरण कर फरार हो गए. इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर उजियारपुर पुलिस पहुंच गई और मामले की छानबीन मे जुट गई. घटना के संबंध मे प्राप्त जानकारी के अनुसार लड़की खाना खाकर अपनी मां के साथ घर मे सोई हुई थी. घर का मुख्य दरवाजा बांस का बना हुआ था, जिसका फायदा उठाकर बाइक सवार युवक दरवाजा तोड़कर घर में घुस गए. इन युवकों की संख्या करीब 12 से 15 की थी. घर में मां के साथ सो रही लड़की को जबरदस्ती उठाकर ले जाने लगे.
मां को सड़क पर फेंका
इस घटना में लड़की की मां ने विरोध किया तो अपराधियों ने उसे उठाकर बाहर सड़क पर फेंक दिया. लड़की के चिल्लाने की आवाज सुनकर उसका भाई बचाने के लिए आया, लेकिन अपराधियों ने उसे पिस्तौल के बट से मारकर बेहोश कर दिया.

ग्रामीणों में दिखा आक्रोश
ग्रामीणों ने शक के आधार पर विवेक कुमार नामक एक युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. परिजनों ने बेटी की रिहाई और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. वहीं, इस मामले को लेकर दलसिंहसराय डीएसपी कुंदन कुमार ने बताया कि छापेमारी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.