समस्तीपुर: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र जितवारपुर में माइक्रो फाइनेंस कंपनी से सैकड़ों लोग ठगी के शिकार हो गए. कंपनी से ठग करीब 25 लाख से ज्यादा की राशि लेकर फरार हो गए. ऐसे में पीड़ित महिलाओं ने माइक्रोफाइनेंस कंपनी के कार्यालय पर जमकर बवाल काटा. पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है. वहीं, कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. बता दें कि फाइनेंसकर्मी फायदे का सपना दिखाकर 500 से अधिक महिलाओं को अपना शिकार बनाया है.
ठगी की शिकार हुई महिलाएं
बता दें कि समृद्धि माइक्रो फाइनेंस कंपनी में जरूरतमंद महिलाओं को कम ब्याज पर ऋण दिलाने के नाम पर महिलाओं के साथ ठगी की गई. करीब 25 लाख की राशि लेकर रातों-रात सभी ठग फरार हो गए. 3 महीने से इस फाइनेंस कंपनी ने इस क्षेत्र में अपना जाल बिछा रखा था. इंश्योरेंस के नाम पर इन महिलाओं से कई हजार रुपये ले लिए गए थे. ऐसे में ठगी की शिकार महिलाओं ने फाइनेंस कंपनी के कार्यालय पर जमकर हंगामा किया. वहीं आक्रोशित महिलाओ का आरोप है कि फाइनेंस कंपनी के खेल में मकान मालिक भी शामिल है.
समस्तीपुर-रोसरा मार्ग को किया जाम
पीड़ित महिलाओं के मुताबिक दस महिलाओं का समूह बनाया गया था. सभी को 50 हाजर से लेकर 1 लाख रुपये लोन देने की बात कहकर सभी के कागजात भी तैयार करा लिए गए थे. इंश्योरेंस के नाम पर हर महिला से 2 से 3 हजार की राशि कार्यालय पर जमा कराई गई थी. वहीं महिलाओं का बताना है की राशि वसूलने में मकान मालिक का बेटा भी शामिल था. महिलाओं को बताया गया था कि 27 दिसंबर को सभी लोगों के खाते में लोन की राशि चली जाएगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जिसके बाद महिलाओं ने कार्यालय का घेराव करते हुए समस्तीपुर-रोसरा मार्ग को जाम कर दिया.
महिलाओं ने की न्याय की मांग
पूरे इलाके की सैकड़ों महिलाएं एकजुट होकर कार्यालय का घेराव करते हुए मकान मालिक की बेटे को घर से निकाल कर पुलिस के हवाले कर दिया. ठगी की शिकार हुई महिलाओं ने मुफस्सिल थाने में लिखित आवेदन देकर मकान मालिक सहित फाइनेंस कंपनी के कर्मियों पर मामला दर्ज करने की गुहार लगाई है. वहीं पुलिस पदाधिकारी ने सभी आक्रोशित महिलाओं को उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिया है. अब देखना है कि गरीब महिलाओं की कमाई लेकर फरार होने वाले फाइनेंस कंपनी और मकान मालिक के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाती है.