समस्तीपुर: जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने खुद अपने अपहरण की साजिश रच परिजनों से फिरौती की रकम मांगी. इसी बीच स्थानीय पुलिस को मामले की भनक लग गई. पुलिस ने घटना के 12 घंटे के बाद ही शहर के एक होटल से उसे दबोच लिया. पुलिस ने युवक पर केस दर्ज किया है. अब उसे जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.
खुद ही रची अपने अपहरण की साजिश
सदर डीएसपी प्रीतिश कुमार ने नगर थाने में प्रेस वार्ता करते हुए मामले का पर्दाफाश किया. उन्होंने बताया कि खानपुर थाना क्षेत्र निवासी सुमित कुमार ने दस लाख रुपये के लिए खुद अपने अपहरण का साजिश रची. इसमें उसकी पत्नी हिना कुमारी की भूमिका संदिग्ध है. घटना के बाद से वह लगातार अपनी पत्नी से से संपर्क में था. डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने 12 घंटे के बाद इंटेलिजेंस और टेक्निकल सेल के सहयोग से शहर के स्टेशन रोड स्थित एक होटल से युवक को बरामद कर लिया.
होटल में लिया था रूम
बताया जा रहा है कि रविवार रात 11:00 बजे खानपुर सिरोंपट्टी निवासी राम सिंगार सिंह के पुत्र सुमित कुमार अचानक गायब हो गया. वह खानपुर मोड़ के समीप एक होटल चलाता है. होटल बंद करने के बाद वह अपने घर नहीं जा कर, अपनी बाइक से समस्तीपुर शहर के बंगाली टोला आ गया. जहां स्टेशन रोड स्थित एक होटल मे किराए पर रूम ले लिया.
परिजनों को बताई अपहरण की बात
युवक ने होटल से मोबाइल के जरिए परिजनों को फोन कर खुद का अपहरण होने की बात बोली. परिजनों को बताया कि अपहरणकर्ता उसे लखीसराय में रखे हुए हैं. दस लाख की मांग कर रहे हैं. नहीं देने पर उसकी जान ले सकते हैं. वह रकम अपने अकाउंट में जमा करवाने का दबाव बनाने लगा. पत्नी पैसे का जुगाड़ करने लगी और अपने परिजनों से पैसे मांगने को लेकर दबाव बनाने लगी. पत्नी ने मायके वालों से पचास हजार रूपये उसके खाते में जमा करवा लिए.
मोबाइल लोकेशन के आधार पर दबोचा
इसी बीच पुलिस को मामले की भनक लग गई. डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान और मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर शहर के स्टेशन रोड स्थित एक होटल से उसे दबोच लिया. पुलिस ने होटल के बेसमेंट से उसकी बाइक और साथ में दस हजार तीन सौ रुपये भी बरामद किए हैं. डीएसपी ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है. युवक से पूछताछ की जा रही है.