समस्तीपुरः बिहार विधानसभा चुनाव की सभी सीटों पर वोटों की गिनती अभी जारी है. एनडीए गठबंधन लगातार कई सीटों पर जीत हासिल कर रही है. इसी बीच एनडीए प्रत्याशी महेश्वर हजारी ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि लोजपा के कारण जदयू का समीकरण थोड़ा बिगड़ा है. लेकिन नीतीश कुमार की अगुआई में फिर से बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी.
फिर नीतीश कुमार होंगे सीएम
कल्याणपुर विधानसभा सीट से एनडीए के उम्मीदवार महेश्वर हजारी ने कहा कि हमलोग नीतीश कुमार की अगुआई में फिर से बिहार में सरकार बनने जा रहे हैं. वंही, जिले की कई सीटों पर लोजपा के कारण जदयू के बिगड़ते समीकरण पर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि कुछ सीटों पर लोजपा की वजह से असर पड़ा है.
ये भी पढ़ेंः बिहार में पूर्ण बहुमत से बनेगी NDA की सरकार, नीतीश होंगे मुख्यमंत्री: शाहनवाज हुसैन
विपक्ष पर भी उठाया सवाल
वहीं, महेश्वर हजारी ने रोजगार व युवाओं के मुद्दे पर विपक्ष पर सवाल उठाया और कहा कि सिर्फ ये कह देने से कि पहली कैबिनेट में पहली कलम से नौकरी दे देंगे, यह संभव नहीं. नोकरी ऐसे नहीं दी जाती है. जनता सब समझ रही थी. इसलिए आज के नतीजों में सब साफ होता नजर आ रहा है.