समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर जिले में एक बार फिर से बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया गया (Loot In Samastipur) है. बेखौफ अपराधियों ने हथियार के बल पर एक ज्वेलरी दुकान से करोड़ों के जेवरात लूट की और फरार हो गये. मुफस्सिल थाना की पुलिस और सदर डीएसपी मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए हैं. घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है.
ये भी पढ़ें - Samastipur Crime News: इंस्ट्राकार्ट कंपनी के दफ्तर में हथियारों के बल पर लाखों की लूट
बंधक बनाकर लूट : प्राप्त जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर नक्कू स्थान स्थित हीरा ज्वेलर्स दुकान में 10 की संख्या में आए हथियारबंद अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. दुकान के मालिक सहित कर्मियों को बंधक बनाकर करोड़ों के जेवरात की लूट की गयी. इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया. घटना की सूचना पर मुफस्सिल थाने की पुलिस एवं सदर डीएसपी सेहबान हबीब फखरी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए. आसपास में लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है.
''घटना के बाद पूरे इलाके में नाकेबंदी कर दी गई है. अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी गयी है. नाकेबंदी कर छापेमारी की जा रही है. जल्द ही सभी को दबोच लिया जाएगा. कितने की लूट हुई है यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.'' - सेहबान हबीब फखरी, सदर डीएसपी
क्या बोले दुकान के मालिक : इस घटना को लेकर हीरा ज्वेलर्स के मालिक सत्यम प्रियदर्शी ने बताया कि 10 की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने उनके दुकान पर धावा बोल दिया. उन्हें और उनके स्टाफ को बंधक बनाकर दुकान में रखे लगभग एक करोड़ों के जेवरात को लेकर आराम से फरार हो गये.