समस्तीपुर: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को लेकर लॉक डाउन को 17 मई तक बढ़ा दी गई है. सरकार लोगों से लगातार सोशल डिस्टेंस पालन करने की अपील कर रही है. लेकिन जिले में इसका असर देखने को नहीं मिल रहा है. लोग सड़कों पर बेवजह घूम कर सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ा रहे हैं.
समस्तीपुर को ऑरेंज जोन में रखा गया है. यहां भी तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. लेकिन इसको लेकर लोगों में सतर्कता नहीं देखी जा रही है. शहर में लोगों की भारी संख्या में भीड़ जुट रही है. सड़कों पर वाहनों से लोग खूब आवाजाही भी कर रहे हैं. साथ ही सभी दुकानों पर लोग सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ा रहे हैं. इसको लेकर पुलिस भी सुस्त है.
सोशल डिस्टेंस ही एकमात्र विकल्प है
बता दें कि कोरोना का कहर पूरी दुनिया में कहर जारी है. प्रदेश में भी बहुत तेजी से ये फैल रहा है. लेकिन लोग सोशल डिस्टेंस को लेकर जागरूक नहीं दिख रहे हैं. कोरोना से बचने के लिए अभी सोशल डिस्टेंस ही एकमात्र विकल्प है.