ETV Bharat / state

आर-पार के मूड में LJP, प्रवक्ता बोले- सभी 243 सीटों पर कर रहे हैं तैयारी - Rally will be lesson for JDU

समस्तीपुर जिला लोजपा ईकाई के तेवर इनदिनों बदले-बदले नजर आ रहे हैं. बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट रैली को लेकर जहां तैयारियां जोरों पर हैं. वहीं, पार्टी के निशाने पर विपक्षी दल नहीं बल्कि सहयोगी दल जेडीयू नजर आ रहा है.

लोजपा नेताओं की फोटो
लोजपा नेताओं की फोटो
author img

By

Published : Mar 13, 2020, 4:42 PM IST

Updated : Mar 13, 2020, 5:09 PM IST

समस्तीपुर: बिहार एनडीए में फूट की अटकलें तेज होती दिख रही हैं. बीते कुछ दिनों से लोजपा के शीर्ष नेता खुलकर सहयोगी दल जेडीयू के खिलाफ बयान देते नजर आ रहे हैं. इसके बाद लोजपा के जिला नेताओं ने भी गठबंधन से इतर बयान देने शुरू कर दिए हैं.

लोजपा प्रवक्ता उमाशंकर मिश्र ने नीतीश सरकार को घेरा है. उन्होंने साफ कहा है कि 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' रैली के जरिए लोजपा अपना दम दिखाएगी. रैली को लेकर लोजपा जिला ईकाई जोरों-शोरों से तैयारी कर रही है. सुशासन की सरकार पर सवाल उठाते हुए लोजपा प्रवक्ता ने कहा कि नीतीश सरकार के शासनकाल में प्रदेश की कानून-व्यवस्था और शिक्षा व्यवस्था को ठप हो गई है.

देखें पूरी रिपोर्ट

चुनावी शंखनाद कर रही लोजपा

दरअसल बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट रैली के जरिये लोजपा चुनावी शंखनाद करने में जुटी है. वहीं, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के संसदीय क्षेत्र में इस रैली को लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. साथ ही इस रैली के जरिए विरोधी नहीं बल्कि अपने सहयोगी दलों पर दबाव बनाने की कवायद हो रही है. लोजपा प्रवक्ता उमाशंकर मिश्र ने कहा है कि लोजपा की रैली जदयू के लिए सीख होने वाली है. लोजपा विधानसभा की सभी सीटों पर लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

samastipur
जिला कार्यालय में लगा पोस्टर

विपक्ष ले रहा चुटकी

पूरे मामले पर जेडीयू कुछ भी बोलने से बचती नजर आ रही है. वहीं, विपक्ष ने एनडीए में फूट की बात पर चुटकी ली है. आरजेडी प्रवक्ता राकेश ठाकुर ने कहा है कि एनडीए का पूरा कुनबा जल्द ही बिखरने वाला है. लोजपा ने इसकी शुरुआत भी कर दी है.

समस्तीपुर: बिहार एनडीए में फूट की अटकलें तेज होती दिख रही हैं. बीते कुछ दिनों से लोजपा के शीर्ष नेता खुलकर सहयोगी दल जेडीयू के खिलाफ बयान देते नजर आ रहे हैं. इसके बाद लोजपा के जिला नेताओं ने भी गठबंधन से इतर बयान देने शुरू कर दिए हैं.

लोजपा प्रवक्ता उमाशंकर मिश्र ने नीतीश सरकार को घेरा है. उन्होंने साफ कहा है कि 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' रैली के जरिए लोजपा अपना दम दिखाएगी. रैली को लेकर लोजपा जिला ईकाई जोरों-शोरों से तैयारी कर रही है. सुशासन की सरकार पर सवाल उठाते हुए लोजपा प्रवक्ता ने कहा कि नीतीश सरकार के शासनकाल में प्रदेश की कानून-व्यवस्था और शिक्षा व्यवस्था को ठप हो गई है.

देखें पूरी रिपोर्ट

चुनावी शंखनाद कर रही लोजपा

दरअसल बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट रैली के जरिये लोजपा चुनावी शंखनाद करने में जुटी है. वहीं, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के संसदीय क्षेत्र में इस रैली को लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. साथ ही इस रैली के जरिए विरोधी नहीं बल्कि अपने सहयोगी दलों पर दबाव बनाने की कवायद हो रही है. लोजपा प्रवक्ता उमाशंकर मिश्र ने कहा है कि लोजपा की रैली जदयू के लिए सीख होने वाली है. लोजपा विधानसभा की सभी सीटों पर लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

samastipur
जिला कार्यालय में लगा पोस्टर

विपक्ष ले रहा चुटकी

पूरे मामले पर जेडीयू कुछ भी बोलने से बचती नजर आ रही है. वहीं, विपक्ष ने एनडीए में फूट की बात पर चुटकी ली है. आरजेडी प्रवक्ता राकेश ठाकुर ने कहा है कि एनडीए का पूरा कुनबा जल्द ही बिखरने वाला है. लोजपा ने इसकी शुरुआत भी कर दी है.

Last Updated : Mar 13, 2020, 5:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.