समस्तीपुर: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में सियासी खींचतान काफी हुई. लोजपा जेडीयू से वैचारिक मतभेद का हवाला देकर एनडीए से अलग हो गई और अकेले 143 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी. लेकिन एनडीए की ओर से लोजपा को भी कड़ी प्रतिक्रिया दी गई.
एनडीए से अलग हुई लोजपा का सियासी नारा था कि जहां-जहां जेडीयू वहां-वहां लोजपा, लेकिन जिले में यह ऐलान बिल्कुल भी फेल नजर आ रहा है. पहले तो जिले के 10 सीटों में से 7 सीटों पर लोजपा, जेडीयू के सामने प्रत्याशी उतारने की तैयारी कर चुकी थी. वहीं, अब बीजेपी के सामने भी ताल ठोकने लगी है.
बीजेपी के सामने भी लोजपा उम्मीदवार
जिले में बीजेपी के तीन सीटों में से सोसड़ा सुरक्षित सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार के सामने स्थानीय सांसद और लोजपा प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज के बड़े भाई कृष्ण राज ही चुनावी मैदान में है. बीजेपी के सामने लोजपा अपने उम्मीदवार को उतारने के पीछे क्षेत्र में मजबूत पकड़ होने का तर्क दे रही है.
रोसड़ा विधानसभा क्षेत्र में लोजपा शुरू से ही बेहतर स्थिति में रही है. इसी वजह से यहां से उम्मीदवार को उतारा गया है. लेकिन जिले के अन्य सीटों पर जेडीयू के सामने भी लोजपा अपना उम्मीदवार उतारेगी और पूरी मजबूती से चुनाव लड़ेगी.- नीरज भारद्वाज, लोजपा नेता.
खींचतान में तीसरे को मिलेगा फायदा
कयास लगाया जा रहा है कि एनडीए और लोजपा के खींचतान में कहीं तीसरे का फायदा मिलेगा. वैसे जेडीयू, लोजपा के इस सियासी समीकरण को पूरी तरह से नजरअंदाज कर रही है. जेडीयू की ओर से बताया जा रहा है कि लोजपा के किसी भी स्टंट का यहां उसे कोई फायदा नहीं मिलने वाला है.
विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के जंग में लोजपा का कोई वजूद नहीं है. लोजपा के लड़ने और नहीं लड़ने से एनडीए का कुछ भी बिगड़ने वाला नही है. लोजपा के किसी भी प्रत्याशी से एनडीए के उम्मीदवारों को कोई फर्क नहीं पड़ेगा.- दुर्गेश राय, प्रधान महासचिव, जेडीयू
जिले में 3 सीटों पर बीजेपी लड़ रही चुनाव
बता दें कि जिले के 10 विधानसभा सीट में से 7 विधानसभा सीट पर जेडीयू चुनाव लड़ रही है. वहीं, 3 सीटों पर बीजेपी चुनाव लड़ रही है. बीजेपी के खाते में आई रोसड़ा विधानसभा सीट से वीरेंद्र कुमार पासवान उम्मीदवार हैं. वहीं, अब लोजपा भी कृष्ण राज को अपने उम्मीदवार के रूप में उतारने का फैसला कर ली है.
3 चरणों में चुनाव
बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है. पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर को 71 सीटों के लिए होगा. वहीं, दूसरे चरण का चुनाव 3 नवंबर को 94 सीटों के लिए और तीसरे चरण का चुनाव 7 नवंबर को 78 सीटों के लिए होगा. वहीं, वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.