समस्तीपुर: जिले में रजिस्ट्री और स्पीड पोस्ट से जुड़े पत्रों की ट्रैकिंग की सुविधा तो जरूर है, लेकिन सामान्य पत्र से जुड़ी जानकारी मिलना अब तक संभव नहीं था. लेकिन बदलते वक्त और बदलते डाक विभाग के कार्यप्रणाली से अब यह संभव हो पायेगा. दरअसल अब जिले के लेटर बॉक्स को ही डिजिटल किया जा रहा है. इसका फायदा यह होगा कि सामान्य लेटर से जुड़ी जानकारी और उसका सही मॉनिटरिंग अब संभव होगा.
आईडी कोड से होगा स्कैन
इसके तहत लेटर बॉक्स को ही खास तकनीक से जोड़ा जा रहा है. इस बॉक्स में एक बार कोड लगा होगा. जब भी डाकिया इस बॉक्स को खोलेगा, तो उसे अपने इंपलायर आईडी कोड से इसे स्कैन करना होगा. जिससे इससे जुड़ी सभी जानकारी डाक निदेशालय के पास चली जायेगी. वैसे पहले चरण में जिले के कई लेटर बॉक्स डिजिटल हो चुके हैं. जिसमें प्रधान डाकघर, चीनी मिल चौक, बहादुरपुर, पंजाबी कॉलनी, काशीपुर उप डाकघर, पोस्टल कॉलनी, एलआईसी चौक शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: बोले तेजस्वी- BJP से समझौता किया रहता तो नीतीश कुमार की जगह मैं मुख्यमंत्री होता
सामान्य पत्रों की भी होगी ट्रैकिंग
जिले के अन्य लेटर बॉक्स भी जल्द डिजिटल होंगे. यही नहीं अब सामान्य पत्रों पर भी जल्द ट्रैकिंग की व्यवस्था होगी. गौरतलब है कि आए दिन यह शिकायत की जाती रही है कि सामान्य पत्रों को लेकर लापरवाही बरती जाती है. यही नहीं कई बार तो इसके खोने की भी शिकायत की जाती है. बहरहाल डिजिटल व्यवस्था से इस मामले पर नियंत्रण संभव हो पाएगा.