ETV Bharat / state

समस्तीपुर: अब डिजिटल होगा लेटर बॉक्स, रजिस्ट्री और स्पीड पोस्ट से जुड़े पत्रों की होगी ट्रैकिंग - समस्तीपुर में डिजिटल होगा लेटर बॉक्स

पहले चरण में जिले के कई लेटर बॉक्स डिजिटल हो चुके हैं.  जिसमें प्रधान डाकघर, चीनी मिल चौक, बहादुरपुर, पंजाबी कॉलोनी, काशीपुर उप डाकघर, पोस्टल कॉलोनी, एलआईसी चौक शामिल हैं.

अब डिजिटल होगा लेटर बॉक्स
author img

By

Published : Nov 25, 2019, 6:45 PM IST

समस्तीपुर: जिले में रजिस्ट्री और स्पीड पोस्ट से जुड़े पत्रों की ट्रैकिंग की सुविधा तो जरूर है, लेकिन सामान्य पत्र से जुड़ी जानकारी मिलना अब तक संभव नहीं था. लेकिन बदलते वक्त और बदलते डाक विभाग के कार्यप्रणाली से अब यह संभव हो पायेगा. दरअसल अब जिले के लेटर बॉक्स को ही डिजिटल किया जा रहा है. इसका फायदा यह होगा कि सामान्य लेटर से जुड़ी जानकारी और उसका सही मॉनिटरिंग अब संभव होगा.

आईडी कोड से होगा स्कैन
इसके तहत लेटर बॉक्स को ही खास तकनीक से जोड़ा जा रहा है. इस बॉक्स में एक बार कोड लगा होगा. जब भी डाकिया इस बॉक्स को खोलेगा, तो उसे अपने इंपलायर आईडी कोड से इसे स्कैन करना होगा. जिससे इससे जुड़ी सभी जानकारी डाक निदेशालय के पास चली जायेगी. वैसे पहले चरण में जिले के कई लेटर बॉक्स डिजिटल हो चुके हैं. जिसमें प्रधान डाकघर, चीनी मिल चौक, बहादुरपुर, पंजाबी कॉलनी, काशीपुर उप डाकघर, पोस्टल कॉलनी, एलआईसी चौक शामिल हैं.

पेश है रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: बोले तेजस्वी- BJP से समझौता किया रहता तो नीतीश कुमार की जगह मैं मुख्यमंत्री होता

सामान्य पत्रों की भी होगी ट्रैकिंग
जिले के अन्य लेटर बॉक्स भी जल्द डिजिटल होंगे. यही नहीं अब सामान्य पत्रों पर भी जल्द ट्रैकिंग की व्यवस्था होगी. गौरतलब है कि आए दिन यह शिकायत की जाती रही है कि सामान्य पत्रों को लेकर लापरवाही बरती जाती है. यही नहीं कई बार तो इसके खोने की भी शिकायत की जाती है. बहरहाल डिजिटल व्यवस्था से इस मामले पर नियंत्रण संभव हो पाएगा.

समस्तीपुर: जिले में रजिस्ट्री और स्पीड पोस्ट से जुड़े पत्रों की ट्रैकिंग की सुविधा तो जरूर है, लेकिन सामान्य पत्र से जुड़ी जानकारी मिलना अब तक संभव नहीं था. लेकिन बदलते वक्त और बदलते डाक विभाग के कार्यप्रणाली से अब यह संभव हो पायेगा. दरअसल अब जिले के लेटर बॉक्स को ही डिजिटल किया जा रहा है. इसका फायदा यह होगा कि सामान्य लेटर से जुड़ी जानकारी और उसका सही मॉनिटरिंग अब संभव होगा.

आईडी कोड से होगा स्कैन
इसके तहत लेटर बॉक्स को ही खास तकनीक से जोड़ा जा रहा है. इस बॉक्स में एक बार कोड लगा होगा. जब भी डाकिया इस बॉक्स को खोलेगा, तो उसे अपने इंपलायर आईडी कोड से इसे स्कैन करना होगा. जिससे इससे जुड़ी सभी जानकारी डाक निदेशालय के पास चली जायेगी. वैसे पहले चरण में जिले के कई लेटर बॉक्स डिजिटल हो चुके हैं. जिसमें प्रधान डाकघर, चीनी मिल चौक, बहादुरपुर, पंजाबी कॉलनी, काशीपुर उप डाकघर, पोस्टल कॉलनी, एलआईसी चौक शामिल हैं.

पेश है रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: बोले तेजस्वी- BJP से समझौता किया रहता तो नीतीश कुमार की जगह मैं मुख्यमंत्री होता

सामान्य पत्रों की भी होगी ट्रैकिंग
जिले के अन्य लेटर बॉक्स भी जल्द डिजिटल होंगे. यही नहीं अब सामान्य पत्रों पर भी जल्द ट्रैकिंग की व्यवस्था होगी. गौरतलब है कि आए दिन यह शिकायत की जाती रही है कि सामान्य पत्रों को लेकर लापरवाही बरती जाती है. यही नहीं कई बार तो इसके खोने की भी शिकायत की जाती है. बहरहाल डिजिटल व्यवस्था से इस मामले पर नियंत्रण संभव हो पाएगा.

Intro:अब डाक विभाग से भेजे जाने वाले आपके सामान्य लेटर के आवाजाही से जुड़ी जानकारी भी , अब रजिस्ट्री व स्पीड पोस्ट के अनुरूप ही आपको उपलब्ध हो सकेगा । दरअसल इसको लेकर अब आपके जिले के लेटर बॉक्स डिजिटल होने लगे है।


Body:अमूमन रजिस्ट्री व स्पीड पोस्ट से जुड़ी ट्रेकिंग की सुविधा तो जरूर है , लेकिन सामान्य पत्र से जुड़ी जानकारी मिलना अबतक संभव नही था । लेकिन बदलते वक्त व बदलते डाक विभाग के कार्यप्रणाली से अब यह संभव हो पायेगा। दरअसल अब जिले के लेटर बॉक्स को ही डिजिटल किया जा रहा है , इसका फायदा यह होगा की , सामान्य लेटर से जुड़ी जानकारी व उसका सही मॉनिटरिंग अब संभव होगा । इसके तहत लेटर बॉक्स को ही खास तकनीक से जोड़ा जा रहा , इस बॉक्स में एक बार कोड लगा होगा । जब भी डाकिया इस बॉक्स को खोलेगा तो उसे अपने इंपलायर आईडी कोड से इसे स्कैन करना होगा । जिससे इससे जुड़ी सभी जानकारी डाक निदेशालय के पास चली जायेगी ।

बाईट - शैलेश कुमार सिंह , जनसंपर्क निरीक्षक , डाक विभाग ।

वीओ - वैसे पहले चरण में जिले के कई लेटर बॉक्स डिजिटल हो चुके है , जिसमे प्रधान डाकघर ,चीनी मिल चौक , बहादुरपुर , पंजाबी कॉलनी , काशीपुर उप डाकघर , पोस्टल कॉलनी , एलआईसी चौक शामिल है । वंही जल्द जिले के अन्य लेटर बॉक्स भी डिजिटल होंगे । यही नही अब सामान्य पत्रों पर भी जल्द ट्रेकिंग की व्यवस्था होगी ।

बाईट - शैलेश कुमार सिंह , जनसंपर्क निरीक्षक , डाक विभाग ।


Conclusion:गौरतलब है की , यह शिकायत अमूमन किया जाता रहा है की , सामान्य पत्रों को लेकर लापरवाही बरती जाती है । यही नही बहुतेते मामले इसके खोने का भी लगाया जाता है । बहरहाल इस डिजिटल व्यवस्था से इस मामले पर नियंत्रण संभव हैं ।

अमित कुमार की रिपोर्ट ।

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.