समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में शराब की बड़ी खेप जब्त (Large consignment of liquor seized in Samastipur) की गई है. इसे साथ ही दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. बताया गया कि बरामद शराब की कीमत करीब पांच लाख रुपये आंकी गई है. वारिसनगर थाना क्षेत्र के सतमलपुर गांव के एक गैराज में करीब 85 कार्टन में विदेशी शराब मिली है. मौके से पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. इसके साथ ही कई वाहन भी जब्त किये गए हैं. बिहार में शराब बंदी के बावजूद विभिन्न जिलों में शराब की बड़ी-बड़ी खेप पकड़ी जा रही है. इससे यह सिद्ध होता है कि प्रशासन और पुलिस का शराब के धंधेबाजों में कोई डर नहीं रह गया है.
ये भी पढ़ेंः VIDEO: समस्तीपुर में निकाय चुनाव से पहले शराब बांटते एक उम्मीदवार का समर्थक धराया, वीडियो वायरल
85 कार्टन में मिली अंग्रेजी शराबः मंगलवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर वारिसनगर थाना क्षेत्र के सतमलपुर गांव में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ सघन अभियान चलाया गया. इस दौरान गैरेज के अंदर तीन अलग-अलग वाहन से पुलिस से 85 कार्टन विदेशी शराब बरामद की है. इस दौरान इस धंधे से जुड़े कारोबारी भाग निकले, फिर भी वैसे इस खेप को लेने आए दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अब पुलिस के पूछताछ में दोनों क्या राज उगलते हैं, इससे आगे की कड़ी का पता चलेगा.
लंबे समय गाड़ी मरम्मत करने की आड़ में चल रहा था शराब का धंधाः पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस छापेमारी के दौरान छह बाइक भी जब्त की गई है. स्थानीय लोगों की माने तो इस गैराज में काफी वक्त से शराब का खेल चल रहा था. गाड़ी मरम्मत की आड़ में यहां शराब की खेप पहुंचती थी. फिर यहां से छोटे कारोबारियों को शराब बेचा जाता था. अब पुलिस इस गैराज संचालक से लेकर इससे जुड़े अन्य कारोबारियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही. वहीं हिरासत में लिए युवक से भी पूछताछ जारी है.