ETV Bharat / state

समस्तीपुर: कोरोना टीकाकरण की धीमी चाल, 45+ के वैक्सीनेशन में जिला लक्ष्य से काफी पीछे

author img

By

Published : May 26, 2021, 10:59 PM IST

कोविड-19 संक्रमण के खिलाफ जिले के सभी प्रखंडों में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. जिससे वायरस के संक्रमण को पूरी तरह जड़ से मिटाने के साथ स्थाई निजात मिल सके. इस महामारी से बचाव के लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीन लेना भी जरूरी है. लोगों को समझना होगा कि खुद के साथ अपने परिवार और समाज के हित में टीका लेना आवश्यक है.

समस्तीपुर
45 प्लस के वैक्सीनेशन में जिला लक्ष्य से काफी पीछे

समस्तीपुर: पूरा देश इन दिनों कोरोना महामारी से जूझ रहा है. लगातार समाज का हर एक तबका कोरोना की चपेट में आने के कारण अपने प्रियजनों को खो रहा है. इसके बाद भी लोग कोरोना वैक्सीन लगवाने से परहेज कर रहे हैं. लोग जागरूकता के अभाव में वैक्सीनेशन के लिए नहीं पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ें...कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण जरूरी, डोज अवश्य लें- डॉ. राज किशोर सिंह

वैक्सीनेशन के लिए नहीं पहुंच रहे लोग
जिले में 45 प्लस के वैक्सीनेशन में जिला लक्ष्य से काफी पिछड़ गया है. वहीं, पहले डोज की तुलना में दूसरे डोज लेने के लिए लोग दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. बहरहाल प्रखंड स्तर पर वैक्सीनेशन को लेकर बीडीओ को विशेष जवाबदेही दी जा रही है.

ये भी पढ़ें...बांका: घर-घर जाकर CDPO दे रही हैं पोषण के टिप्स, टीकाकरण के प्रति लोगों को किया जागरूक

बीडीओ और सीओ को दिया गया विशेष टास्क
वैश्विक महामारी कोरोना पर लगाम लगाने को लेकर होने वाले टीकाकरण को लेकर अब बीडीओ और सीओ को विशेष टास्क दिया गया है. दरअसल, जिले में 45 प्लस के टीकाकरण को लेकर करीब 8 लाख 51 हजार 416 लोगों का लक्ष्य तय किया गया है. वैसे, यहां अभी तक महज 27 फीसदी लोगों का ही टीकाकरण किया जा सका है. बीते 24 मई तक यहां 2 लाख 28 हजार 252 लाभुकों ने पहला डोज लिया. लेकिन महज सात फीसदी ही लोगों ने अबतक दूसरा डोज लिया है. वैसे दूसरे डोज को लेकर विभागीय आंकड़ों पर गौर करें तो समस्तीपुर ब्लॉक में सबसे अधिक 23 फीसदी लोगों ने दूसरा डोज लिया है.

बहरहाल, जिले में दूसरे डोज के घटते आंकड़े कई सवाल उठा रहे हैं. वैसे जिलाधिकारी ने इसको लेकर जहां संबंधित बीडीओ को कई निर्देश दिए हैं. वहीं, जिले में बुधवार से चलंत टीका एक्सप्रेस के जरिये 45 प्लस के वैक्सीनेशन में तेजी लाने का प्रयास शुरू हुआ है.

समस्तीपुर: पूरा देश इन दिनों कोरोना महामारी से जूझ रहा है. लगातार समाज का हर एक तबका कोरोना की चपेट में आने के कारण अपने प्रियजनों को खो रहा है. इसके बाद भी लोग कोरोना वैक्सीन लगवाने से परहेज कर रहे हैं. लोग जागरूकता के अभाव में वैक्सीनेशन के लिए नहीं पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ें...कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण जरूरी, डोज अवश्य लें- डॉ. राज किशोर सिंह

वैक्सीनेशन के लिए नहीं पहुंच रहे लोग
जिले में 45 प्लस के वैक्सीनेशन में जिला लक्ष्य से काफी पिछड़ गया है. वहीं, पहले डोज की तुलना में दूसरे डोज लेने के लिए लोग दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. बहरहाल प्रखंड स्तर पर वैक्सीनेशन को लेकर बीडीओ को विशेष जवाबदेही दी जा रही है.

ये भी पढ़ें...बांका: घर-घर जाकर CDPO दे रही हैं पोषण के टिप्स, टीकाकरण के प्रति लोगों को किया जागरूक

बीडीओ और सीओ को दिया गया विशेष टास्क
वैश्विक महामारी कोरोना पर लगाम लगाने को लेकर होने वाले टीकाकरण को लेकर अब बीडीओ और सीओ को विशेष टास्क दिया गया है. दरअसल, जिले में 45 प्लस के टीकाकरण को लेकर करीब 8 लाख 51 हजार 416 लोगों का लक्ष्य तय किया गया है. वैसे, यहां अभी तक महज 27 फीसदी लोगों का ही टीकाकरण किया जा सका है. बीते 24 मई तक यहां 2 लाख 28 हजार 252 लाभुकों ने पहला डोज लिया. लेकिन महज सात फीसदी ही लोगों ने अबतक दूसरा डोज लिया है. वैसे दूसरे डोज को लेकर विभागीय आंकड़ों पर गौर करें तो समस्तीपुर ब्लॉक में सबसे अधिक 23 फीसदी लोगों ने दूसरा डोज लिया है.

बहरहाल, जिले में दूसरे डोज के घटते आंकड़े कई सवाल उठा रहे हैं. वैसे जिलाधिकारी ने इसको लेकर जहां संबंधित बीडीओ को कई निर्देश दिए हैं. वहीं, जिले में बुधवार से चलंत टीका एक्सप्रेस के जरिये 45 प्लस के वैक्सीनेशन में तेजी लाने का प्रयास शुरू हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.