समस्तीपुर: लोकसभा चुनाव शुरू हो चुके हैं और बयानबाजी दिनों-दिन तेज होती जा रही है. राजनीतिक दलों के बीच जुबानी जंग चल रहा है. इसी दौरान उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र के ताजपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा का तेवर काफी तल्ख दिखा.
अपने इस चुनावी जंग के दौरान उन्होंने बीजेपी नेता के पाकिस्तान वाले बयान पर हुंकार भरते हुए कहा कि बीजेपी कोटे के मंत्री उनके पक्ष में वोट नहीं देने वाले को पाकिस्तान भेजने की हुड़की देते हैं. ऐसे नेता को उपेंद्र कुशवाहा रेगिस्तान भेजेगा. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 ऐसे लोगों को पूरा सबक सिखाएगा.
बीजेपी की आड़ में नीतीश पर हमला
हालांकि उपेंद्र कुशवाहा के शब्द-बाण बीजेपी से ज्यादा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऊपर चले. उन्होंने इस मंच से नीतीश कुमार को चुनौती देते हुए कहा कि मैं उनसे किसी मामले में कमजोर नहीं हूं. चाहे सियासी मजबूती हो या फिर ओहदे या पढ़ाई लिखाई की बात हो.
तेजस्वी की ताजपोशी होगी- कुशवाहा
वहीं, रालोसपा अध्यक्ष ने इस जनसभा के दौरान यह भी ऐलान किया कि जल्द ही नीतीश कुमार को कुर्सी से उतार कर तेजस्वी यादव की ताजपोशी की जाएगी. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का सियासी सफर अब बिहार की सियासत में समाप्त होने वाला है. बहरहाल, सियासत मौकापरस्तों का खेल है. कभी सीएम नीतीश कुमार की ताकत माने जाने वाले उपेंद्र कुशवाहा आज उन्हें पटकनी देने में जुटे हैं.