समस्तीपुरः जिले के रोसड़ा अनुमंडल अंतर्गत हसनपुर विधानसभा के विधायक राजकुमार राय ने क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया. इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे राहत कार्यों का जायजा लिया. हालांकि कई जगहों पर उन्हें लोगों के आक्रोश का भी सामना करना पड़ा.
लोगों ने कहा कि वे लोग काफी समय से बाढ़ से प्रभावित हैं. लेकिन विधायक सुधी लेने नहीं पहुंच रहे थे. अब चुनाव सामने आ रहा है तो हालचाल लेने पहुंचे हैं. इस बात से नाराज लोगों ने जेडीयू विधायक का विरोध किया. लोगों ने कहा कि सरकार और प्रशासन की ओर से कई घोषणाएं की गई है. लेकिन लोगों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है. शिकायत करने पर अधिकारी भी सुनवाई नहीं करते हैं.
हर साल आती है बाढ़
विधायक ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और मदद का भरोसा दिया. बता दें कि जिले हसनपुर सहित कई अन्य विधानसभा क्षेत्र बाढ़ की चपेट में हैं. बरसात के दिनों में यहां हर साल बाढ़ आती है. लेकिन इसका स्थाई समाधान नहीं किया जा रहा है.