समस्तीपुर: करीब तीन वर्षों से बंद जूट मिल को फिर से शुरु करने की कवायद शुरु हो गई है. बिहार सरकार के उद्योग मंत्री महेश्वर हजारी शनिवार 12 सितंबर को इसका शुभारंभ करेंगे. इस मिल के बन्द होने से चार हजार से अधिक मजदूर बेरोजगार हो गए थे.
काफी मशक्कत के बाद आखिरकार उत्तर बिहार का गौरव माना जाने वाला रामेश्वर जुट मिल का हूटर बजने वाला है. मैनेजमेंट स्तर पर कुछ समस्याओ की वजह से बीते करीब तीन वर्षों से यह मिल बन्द था. एक दिन में 70 टन उत्पादन क्षमता वाले इस जुट मिल में करीब साढ़े चार हजार कर्मचारी और मजदूर काम करते थे.
उधोग मंत्री हूटर बजाकर करेंगे शुभारंभ
लगातार यह बन्द मिल जहां सियासी सवालों में था, वहीं इससे जुड़े मजदूर लगातार आंदोलन कर रहे थे. बहरहाल शनिवार 12 सितम्बर को 11 बजे बिहार सरकार के उधोग मंत्री महेश्वर हजारी हूटर बजाकर इस मिल का शुभारंभ करेंगे. वर्तमान उधोग मंत्री के विधानसभा क्षेत्र कल्याणपुर में ही यह जुट मिल स्थित है. ऐसे में चुनावी समय में यहा के लोगों को बिहार सरकार ने एक बड़ी सौगात दी है.