समस्तीपुर: प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के मामले रुकने का नाम नही ले रहे है, लेकिन इसी बीच समस्तीपुर जिले में बेकाबू कोरोना पर लगाम लगती दिख रही है. बता दें कि लॉकडाउन व अनलॉक के दौरान वैसे तो इसके घटते बढ़ते प्रभावों ने लोगों को डराया है, लेकिन वर्तमान अनलॉक में कोरोना से जुड़े आंकड़े राहत दे रहे है, अगर अब तक के लॉकडाउन व अनलॉक से जुड़े तमाम आंकड़ो को देखें तो, जिले में कोरोना कमजोर होता दिख रहा है.
समस्तीपुर जिले में कोरोना की स्थिति
समस्तीपुर में फिलहाल 3,744 संक्रमित मामले सामने आए है, जिसमें से अब तक 3,347 लोग डिस्चार्ज होकर अपने घर जा चुके है, जिसके बाद अब जिले में एक्टिव मामलों की संख्या मात्र 372 रह गई है. वहीं, अब तक कोरोना कि वजह से जिले में 19 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, राहत की बात यह है की अनलॉक-3 में जंहा रिकवरी दर 83 फीसदी थी, वह वर्तमान अनलॉक में 88 फीसदी हो गयी है.
घटते-बढ़ते रहे मामले
आपको बता दें कि लॉकडाउन-1 से लेकर वर्तमान अनलॉक- 4 तक के इससे जुड़े आंकड़े बताने को काफी है की जिले में इसका प्रभाव घटता-बढ़ता रहा है. 23 मार्च से 14 अप्रेल तक लागू लॉकडाउन में जिले में सिर्फ 1 संक्रमित मरीज था. वहीं, 15 अप्रेल से 3 मई तक के लॉकडाउन-2 में जिले में एक भी संक्रमित मरीज नही मिला था, लेकिन जिले में हालात अनलॉक-1 से बिगड़ने लगे थे.
अनलॉक एक से बिगड़ने लगे हालात
बता दें कि 1 जून से 30 जून तक के पहले अनलॉक में जिले में 274 नए मरीज मिले थे, अनलॉक- 2 में 766 नए मरीज. वंही, अनलॉक-3 में तो 1 अगस्त से 31 अगस्त के बीच रिकॉर्ड 2,236 नए मरीज मिले थे, लेकिन अब फिर से जिले में कोरोना के मरीजो में कमी देखने को मिली है. वर्तमान अनलॉक में बीते 10 दिनों में जिले में 399 नए मरीज मिले है.