ETV Bharat / state

समस्तीपुर: फिर शुरू हुआ अवैध ई-टिकट का खेल, हरकत में रेल प्रशासन

दीपावली और छठ के दौरान आरपीएफ ने फर्जी यूजर आईडी से ई-टिकट से जुड़े कई साइबर कैफे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की थी. लेकिन, अवैध ई-टिकट का यह खेल फिर से शुरू हो गया है.

samastipur
रेल मंडल
author img

By

Published : Dec 3, 2019, 11:05 PM IST

समस्तीपुर: रेल मंडल के कई प्रमुख स्टेशनों के पास फर्जी यूजर आईडी पर टिकट बेचने का धंधा चल रहा है. ऐसे कैफे से जुड़े दलाल स्टेशनों पर यात्रियों को ठगने में लगे रहते हैं. ऐसे में रेल पुलिस हरकत में आ गई है.

अवैध ई-टिकट का खेल फिर शुरू
दीपावली और छठ के दौरान आरपीएफ ने फर्जी यूजर आईडी से ई-टिकट से जुड़े कई साइबर कैफे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की थी. लेकिन, अवैध ई-टिकट का यह खेल फिर से शुरू हो गया है. जानकारी के अनुसार इस रेल मंडल के समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सहरसा, मोतिहारी जैसे कई प्रमुख स्टेशनों के आसपास साइबर कैफे का अवैध खेल चल रहा है.

पेश है रिपोर्ट

हरकत में रेल प्रशासन
इस फर्जी खेल के बारे में जब आरपीएफ पोस्ट कमांडर को अलर्ट किया गया, तब रेल प्रशासन फिर से हरकत में आ गया. रेल डिविजन के सुरक्षा आयुक्त अंशुमान त्रिपाठी ने कहा कि कई साइबर कैफे आरपीएफ के रडार पर हैं. जल्द ही उन सभी पर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही स्टेशनों पर ऐसे दलालों को पकड़ने के लिए सिविल ड्रेस में आरपीएफ के जवान मुस्तैद किए गए हैं. टिकट के अवैध कालाबाजारी के खिलाफ रेलवे एक्ट 143 के आधार पर कार्रवाई होगी.

समस्तीपुर: रेल मंडल के कई प्रमुख स्टेशनों के पास फर्जी यूजर आईडी पर टिकट बेचने का धंधा चल रहा है. ऐसे कैफे से जुड़े दलाल स्टेशनों पर यात्रियों को ठगने में लगे रहते हैं. ऐसे में रेल पुलिस हरकत में आ गई है.

अवैध ई-टिकट का खेल फिर शुरू
दीपावली और छठ के दौरान आरपीएफ ने फर्जी यूजर आईडी से ई-टिकट से जुड़े कई साइबर कैफे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की थी. लेकिन, अवैध ई-टिकट का यह खेल फिर से शुरू हो गया है. जानकारी के अनुसार इस रेल मंडल के समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सहरसा, मोतिहारी जैसे कई प्रमुख स्टेशनों के आसपास साइबर कैफे का अवैध खेल चल रहा है.

पेश है रिपोर्ट

हरकत में रेल प्रशासन
इस फर्जी खेल के बारे में जब आरपीएफ पोस्ट कमांडर को अलर्ट किया गया, तब रेल प्रशासन फिर से हरकत में आ गया. रेल डिविजन के सुरक्षा आयुक्त अंशुमान त्रिपाठी ने कहा कि कई साइबर कैफे आरपीएफ के रडार पर हैं. जल्द ही उन सभी पर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही स्टेशनों पर ऐसे दलालों को पकड़ने के लिए सिविल ड्रेस में आरपीएफ के जवान मुस्तैद किए गए हैं. टिकट के अवैध कालाबाजारी के खिलाफ रेलवे एक्ट 143 के आधार पर कार्रवाई होगी.

Intro:समस्तीपुर रेल मंडल के कई प्रमुख स्टेशनों के आसपास , फर्जी यूजर आईडी पर टिकट बेचने का गोरखधंधा चल रहा । यही नही यैसे कैफे से जुड़े दलाल , स्टेशनों पर यात्रियों का टोह भी लेते रहते है । रेल प्रशासन के नाख के नीचे चल रहे इस खेल को लेकर आखिरकार आरपीएफ हरकत में आया है ।


Body:दीपावली व छठ के दौरान आरपीएफ ने फर्जी यूजर आईडी से ई टिकट से जुड़े कई साइबर कैफे के खिलाफ सख्त कार्यवाही जरूर की थी , लेकिन बीतते वक्त के साथ ही फिर शुरू हो गया इस अवैध ई टिकट का खेल । जानकारी के अनुसार इस रेल मंडल के समस्तीपुर , दरभंगा , मधुबनी , सहरसा , मोतिहारी जैसे कई प्रमुख स्टेशनों के आसपास साइबर कैफे का नेक्सेस चल रहा । जंहा अवैध फर्जी यूजर आईडी के जरिये अवैध ट्रेन टिकट बुकिंग हो रहा । यही नही इससे जुड़े दलाल स्टेशनों पर जरूरतमंद यात्रियों के टोह में भी लगे होते है। जैसे ही डील हुआ फिर शुरू होता है टिकट से कई गुना अधिक पैसे का खेल । वैसे बढ़ते यैसे मामलों के बाद एक बार फिर रेल प्रशासन हरकत में आया है , इस ई टाउटिंग के धंधे में शामिल धंधेबाज को दबोचने को लेकर आरपीएफ पोस्ट कमांडर को अलर्ट किया गया है । इस रेल डिवीजन के सुरक्षा आयुक्त ने कहा की , यैसे कई साइबर कैफे आरपीएफ के रडार पर है , जल्द नियम अनुरूप कार्यवाही की जायेगी । यही नही स्टेशनों पर भी यैसे दलालों से निपटने के मद्देनजर सिविल ड्रेस में आरपीएफ के जवान मुस्तैद किये गए है ।

बाईट - अंशुमान त्रिपाठी , सुरक्षा आयुक्त , रेल मंडल , समस्तीपुर ।


Conclusion:गौरतलब है की , आईआरसीटीसी के अधिकृत एजेंट नही होने व व्यक्तिगत यूजर आईडी से रेलवे के ई - टिकटों का अवैध कालाबाजारी करने वालो के खिलाफ रेल अधिनियम की धारा 143 रेलवे एक्ट के खिलाफ कार्यवाही होगी ।

अमित कुमार की रिपोर्ट ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.