ETV Bharat / state

Samastipur News: जमीन विवाद में भाई-भाभी की जान लेने की कोशिश, ट्रैक्टर से कुचला - विरनामा तुला गांव में पति पत्नी को पीटा

समस्तीपुर में जमीन विवाद में भाई ने भाई-भाभी की पिटाई कर ट्रैक्टर से कुचल दिया. आसपास के लोगों ने जख्मी पति-पत्नी को एंबुलेंस से इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. पीड़ित परिवार के लोग दहशत में हैं.

Samastipur News
Samastipur News
author img

By

Published : Apr 23, 2023, 8:42 PM IST

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले में जमीन विवाद में एक भाई ने अपने भाई और उसकी पत्नी की पिटाई की. इसके बाद ट्रैक्टर से कुचल दिया. हंगामा होने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचा. जख्मी पति-पत्नी को एंबुलेंस से इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. आपातकालीन वार्ड में जख्मी पति-पत्नी का चल रहा है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. पीड़ित परिवार के लोग दहशत में हैं.

इसे भी पढ़ेंः Samastipur crime news : कॉलेज संचालक ने पेड़ से बांधकर महिला को पीटा

"घटना की सूचना मिली है. पीड़ित पक्ष की तरफ से अभी तक लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. अगर पीड़ित पक्ष के तरफ से आवेदन दिया जाता है तो उचित कार्रवाई की जाएगी"- थानाध्यक्ष, अंगार

क्या है मामला: प्राप्त जानकारी के अनुसार अंगार थाना क्षेत्र के बिरना मातुला गांव के रहने वाले राजेश्वर राय उर्फ राजू राय का अपने मंझले भाई से जमीन को लेकर विवाद था. इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस होने लगी. बात इतनी बढ़ गई कि मंझला भाई आक्रोशित हो गया. उसके बाद वह राजेश्वर राय उर्फ राजू राय के साथ मारपीट करने लगा. हल्ला सुनकर उनकी पत्नी रीता देवी बचाने आई. उसे भी मारपीट कर जख्मी कर दिया. इसके बाद मंझले भाई ने ट्रैक्टर से दोनों पति-पत्नी को कुचल दिया.

पुलिस से शिकायत नहींः इस घटना को लेकर अंगार थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की सूचना उन्हें मिली है. पीड़ित पक्ष की तरफ से अभी तक लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. अगर पीड़ित पक्ष के तरफ से आवेदन दिया जाता है तो उचित कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल दोनों पति-पत्नी का सदर अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में तैनात डॉ सचिन कुमार के देखरेख में इलाज चल रहा है.

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले में जमीन विवाद में एक भाई ने अपने भाई और उसकी पत्नी की पिटाई की. इसके बाद ट्रैक्टर से कुचल दिया. हंगामा होने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचा. जख्मी पति-पत्नी को एंबुलेंस से इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. आपातकालीन वार्ड में जख्मी पति-पत्नी का चल रहा है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. पीड़ित परिवार के लोग दहशत में हैं.

इसे भी पढ़ेंः Samastipur crime news : कॉलेज संचालक ने पेड़ से बांधकर महिला को पीटा

"घटना की सूचना मिली है. पीड़ित पक्ष की तरफ से अभी तक लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. अगर पीड़ित पक्ष के तरफ से आवेदन दिया जाता है तो उचित कार्रवाई की जाएगी"- थानाध्यक्ष, अंगार

क्या है मामला: प्राप्त जानकारी के अनुसार अंगार थाना क्षेत्र के बिरना मातुला गांव के रहने वाले राजेश्वर राय उर्फ राजू राय का अपने मंझले भाई से जमीन को लेकर विवाद था. इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस होने लगी. बात इतनी बढ़ गई कि मंझला भाई आक्रोशित हो गया. उसके बाद वह राजेश्वर राय उर्फ राजू राय के साथ मारपीट करने लगा. हल्ला सुनकर उनकी पत्नी रीता देवी बचाने आई. उसे भी मारपीट कर जख्मी कर दिया. इसके बाद मंझले भाई ने ट्रैक्टर से दोनों पति-पत्नी को कुचल दिया.

पुलिस से शिकायत नहींः इस घटना को लेकर अंगार थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की सूचना उन्हें मिली है. पीड़ित पक्ष की तरफ से अभी तक लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. अगर पीड़ित पक्ष के तरफ से आवेदन दिया जाता है तो उचित कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल दोनों पति-पत्नी का सदर अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में तैनात डॉ सचिन कुमार के देखरेख में इलाज चल रहा है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.