समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में पति ने हैवावियत की सारी हदें पार कर दी. बुधवार की सुबह जिले के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के साहिट गांव में युवक ने धारदार हथियार से काटकर अपनी पत्नी की हत्या (Husband Killed His Wife In Samastipur) कर दी. बीच बचाव करने पहुंची अपनी मां और बेटा-बेटी को भी काटकर जख्मी कर दिया.
पढ़ें-पत्नी को कुल्हाड़ी से काटकर थाने पहुंचा रिटायर्ड फौजी, वजह जान उड़े जायेंगे होश
खुद ट्रेन से कटकर की आत्महत्या: पत्नी की हत्या के बाद युवक ने भी बछबाड़ा थाना क्षेत्र के फतेहा रेलवे गुमटी के पास ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली है. वहीं जख्मी मां-बेटे और बेटी का इलाज कराया जा रहा है. घटना की वजह का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. पुलिस ने युवक के घर से पत्नी का शव बरामद किया है. युवक की पहचान साहिट गांव के राजेश्वरी प्रसाद सिंह के पुत्र राजेश प्रकाश के रूप में हुई है.
पेट्रोल पंप का संचालक था युवक: मृतक पत्नी की पहचान अनामिका देवी 42 के रूप में की गई है. जख्मी मां कुमुद सिंह, बेटा राजवीर कुमार और बेटी नंदनी बताई गई है. मृतक युवक पेट्रोल पंप का संचालक था. थानाध्यक्ष प्रसुनजय कुमार ने घटना की पुष्टि की है और मामले की छानबीन की जा रही है.
पढ़ें-Murder In Vaishali: मामूली विवाद में पति बना हैवान, पत्नी को कुदाल से काटकर मार डाला