समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में सास-बहू और ननद के झगड़े में मानवता को शमर्सार करने की वाली घटना सामने आई है. यहां ननद पहले अपनी भाभी के ऊपर उबला हुआ गर्म पानी फेंक दिया. जिससे भाभी झलस गई. यह दिल-दहला देने वाली घटना चकमेहसी थाना क्षेत्र के बघला गांव की है. वहीं जख्मी महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. महिला अरुण ठाकुर की पत्नी अनिता देवी है. घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई.
ये भी पढ़ें: Harsh Firing in Samastipur: शादी समारोह में हुई हर्ष फायरिंग, गोली लगने से बाराती पक्ष के किशोर की मौत
सास-बहू में जमीन का चल रहा था: जानकारी के अनुसार यंहा रहने वाले अरुण ठाकुर की पत्नी अनिता देवी का अपनी सास से जमीन के मसले पर विवाद शुरू हुआ है. सास-बहू की बीच इस मुद्दे पर जारी जुबानी जंग के बीच उसकी ननद इंदु देवी की एंट्री हुई व मामला जानलेवा हो गया. आरोप है की अनिता देवी की ननद इंदु ने आंगन में पक रहे चावल का खौलता पानी भाभी के ऊपर फेंक दिया. जिससे वह बुरी तरह झुलझ गयी. घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है.
थाने को नहीं मिली कोई शिकायत: आनन-फानन अनिता को सदर अस्पताल लाया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा. सास बहू के बीच पिछले कुछ दिनों से घर की जमीन को लेकर झगड़ा चल रहा था. वैसे इस मामले को लेकर चकमेहसी थाना से मिली जानकारी के अनुसार किसी भी पक्ष ने अभी कोई शिकायत नहीं की है. सदर अस्पताल में एडमिट पीड़िता का इलाज चल रहा और वह खतरे से बाहर है. गर्म पानी से चेहरा और हाथ जल गया है.