ETV Bharat / state

Loot In Samastipur: बैंक और पेट्रोल पंप पर भीषण लूट, हथियारबंद अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

author img

By

Published : May 26, 2023, 6:34 PM IST

समस्तीपुर में लूट की बड़ी घटना हुई है. सरायरंजन थाना क्षेत्र में बदमाशों ने ग्रामीण बैंक को अपना निशाना बनाया और बैंक से लाखों की लूट कर ली है. वहीं, एक पेट्रोल पंप से बदमाशों ने हथियार के बल पर पांच लाख रुपये की लूट कर फरार हो गये. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस बॉर्डर इलाके को सील कर अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है. पढ़ें पूरी खबर.

समस्तीपुर में लूट
समस्तीपुर में लूट

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले में अपराधियों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. अपराधियों ने एक साथ दो-दो जगह पर लूट की घटना को अंजाम दिया है. लूट की पहली घटना सरायरंजन इलाके की है. जहां बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में बदमाशों ने लूट की है. वहीं, दूसरी और बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप से 5 लाख की लूट (Robbery From Bank and Petrol Pump In Samastipur) की है. वारदात के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये. भागने के दौरान बदमाशों ने हवाई फायरिंग भी की है.

ये भी पढ़ें- अररिया में लूट की बड़ी वारदात, पिस्टल सटाकर डेढ़ लाख ले भागे बदमाश

ग्रामीण बैंक में लूट: बताया जाता है कि सरायरंजन थाना क्षेत्र के गांधी चौक स्थित बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में लूट की घटना हुई है. जानकारी के अनुसार दो बाइक पर सवार होकर पांच अपराधी पहुंचे. इसमें से तीन बदमाश बैंक के अंदर गये. एक बैंक के गेट पर पहरेदारी में लग गया और एक बाइक पर सवार थे. बैंक के अंदर जाने वाले अपराधियों के हाथ में पिस्तौल था. जिसके बल पर बदमाशों ने ग्राहकों को शांत करवाकर बैठा दिया. इसके बाद बैंक मैनेजर को डराकर काउंटर पर लूटपाट की और उसके बाद वहां से निकलकर गया.

बैंक से पांच लाख की लूट: बदामशों ने लूट के बाद महिला गार्ड को धमकी भी दी. बदमाशों ने कहा कि अगर पुलिस को कहोगी तो खोपड़ी उड़ा देंगे. अपराधी आपस में बात भी कर रहे थे कि लाइनर ने उन्हें गलत जानकारी दी. बैंक में पैसा नहीं था. बैंक का कैश रास्ते में ही था, नहीं पहुंच पाया था. इसीलिए बैंक में बहुत लूट नहीं हो पाई है. बदमाशों ने जाते-जाते दो-तीन ग्राहक से भी पैसा छीन लिया. बैंक से कितने की लूट हुई है, इसका पता नहीं चल पाया है. कैश मिलान होने के बाद ही सही जानकारी दी जाएगी.

अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस: अपराधियों ने बैंक लूट की घटना को अंजाम देने के बाद एक पेट्रोल पंप पर फायरिंग करते हुए 5 लाख की लूट कर ली. इस दौरान बदमाशों ने दो तीन ग्राहकों का मोबाइल भी छीन लिया. घटना को अंजाम देने के बाद सभी वरूणा पुल की ओर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की कई टीम मौके पर पहुंच गई है. एसपी विनय तिवारी ने बताया है कि बॉर्डर इलाके को सील कर छापेमारी की जा रही है.

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले में अपराधियों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. अपराधियों ने एक साथ दो-दो जगह पर लूट की घटना को अंजाम दिया है. लूट की पहली घटना सरायरंजन इलाके की है. जहां बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में बदमाशों ने लूट की है. वहीं, दूसरी और बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप से 5 लाख की लूट (Robbery From Bank and Petrol Pump In Samastipur) की है. वारदात के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये. भागने के दौरान बदमाशों ने हवाई फायरिंग भी की है.

ये भी पढ़ें- अररिया में लूट की बड़ी वारदात, पिस्टल सटाकर डेढ़ लाख ले भागे बदमाश

ग्रामीण बैंक में लूट: बताया जाता है कि सरायरंजन थाना क्षेत्र के गांधी चौक स्थित बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में लूट की घटना हुई है. जानकारी के अनुसार दो बाइक पर सवार होकर पांच अपराधी पहुंचे. इसमें से तीन बदमाश बैंक के अंदर गये. एक बैंक के गेट पर पहरेदारी में लग गया और एक बाइक पर सवार थे. बैंक के अंदर जाने वाले अपराधियों के हाथ में पिस्तौल था. जिसके बल पर बदमाशों ने ग्राहकों को शांत करवाकर बैठा दिया. इसके बाद बैंक मैनेजर को डराकर काउंटर पर लूटपाट की और उसके बाद वहां से निकलकर गया.

बैंक से पांच लाख की लूट: बदामशों ने लूट के बाद महिला गार्ड को धमकी भी दी. बदमाशों ने कहा कि अगर पुलिस को कहोगी तो खोपड़ी उड़ा देंगे. अपराधी आपस में बात भी कर रहे थे कि लाइनर ने उन्हें गलत जानकारी दी. बैंक में पैसा नहीं था. बैंक का कैश रास्ते में ही था, नहीं पहुंच पाया था. इसीलिए बैंक में बहुत लूट नहीं हो पाई है. बदमाशों ने जाते-जाते दो-तीन ग्राहक से भी पैसा छीन लिया. बैंक से कितने की लूट हुई है, इसका पता नहीं चल पाया है. कैश मिलान होने के बाद ही सही जानकारी दी जाएगी.

अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस: अपराधियों ने बैंक लूट की घटना को अंजाम देने के बाद एक पेट्रोल पंप पर फायरिंग करते हुए 5 लाख की लूट कर ली. इस दौरान बदमाशों ने दो तीन ग्राहकों का मोबाइल भी छीन लिया. घटना को अंजाम देने के बाद सभी वरूणा पुल की ओर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की कई टीम मौके पर पहुंच गई है. एसपी विनय तिवारी ने बताया है कि बॉर्डर इलाके को सील कर छापेमारी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.