समस्तीपुर: रेल मंडल के सभी बॉर्डर स्टेशन पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसको लेकर आरपीएफ कमांडेंट ने रेल विभाग को एक पत्र जारी किया है. इस पत्र में दीपावली और छठ पर्व को लेकर आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने कि बात कही है. इसको लेकर बॉर्डर एरिया के सभी स्टेशनों पर हाई अलर्ट जारी कर आरपीएफ की तैनाती कर दी गई है.
पुलिस बल की मांग की
समस्तीपुर रेल मंडल में पड़ने वाले स्टेशन रक्सौल, नरकटियागंज, सहरसा, मधेपुरा और फारबिसगंज सहित सभी बॉर्डर स्टेशनों पर आरपीएफ जवान की तैनाती कर दी गई है. वहीं, संदिग्ध व्यक्ति पर नजर रखने का आदेश दिया गया है. दीपावली और छठ पर्व में आने वाले लोगों के साथ आपराधिक गतिविधि की घटना होती रहती है. इसको देखते हुए समस्तीपुर आरपीएफ कमांडेंट ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रेल मंत्रालय को एक पत्र लिखते हुए पुलिस बल की मांग की है.
ट्रेनों में संदिग्ध लोगों की होगी जांच
आरपीएफ कमांडेंट अंशुमान त्रिपाठी ने बताया कि समस्तीपुर रेल डिविजन और समस्तीपुर स्टेशन के साथ सभी स्टेशनों पर और ट्रेनों में आरपीएफ के तरफ से भी जांच की जाएगी. ताकि आने-जाने वाले लोगों को परेशानी ना हो. वहीं, उन्होंने कहा कि बॉर्डर एरिया के सभी स्टेशनों पर प्रतिदिन संदिग्ध लोगों की जांच करने का आदेश जारी किया गया है. प्रतिदिन सभी स्टेशनों पर जांच चलाने का निर्देश दीपावली और छठ को लेकर किया गया है.