समस्तीपुर: पूरी दुनिया में कोरोना का कहर जारी है. इससे इंसानों के साथ-साथ जानवरों पर भी परेशान हैं. समस्तीपुर में लॉक डाउन और कोरोना के खौफ के वजह से पशुओं के चारे की समस्या होने लगी है. इससे सूखा चारा और अन्य पशुओं का दाना आदि भी काफी महंगी हो गई है.
जिले में पशुपालकों के सामने अपने परिवार के साथ-साथ पशुओं की भी चिंता सता रही है. लॉक डाउन के वजह से हरे चारे की समस्या सामने होने लगी है, जिससे सूखा चारा भी कई गुना महंगा हो गया है. पहले 800-900 रुपये किवंटल सूखा भूंसा मिल जाता था. लेकिन अब 1400 से 1500 रुपये में वही मिल रहा है. इसके अलावे चोकर, खल्ली, सुधा दाना आदि भी काफी महंगा हो गया है. इससे किसानों को दोगनी महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है.
'होगी कार्रवाई'
इस संबंध में जिला पशुपालन पदाधिकारी ने यह भरोसा दिया कि जिले में पशुपालकों को राहत देने की कोशिश जल्द शुरू किया जाएगा. पशुओं से जुड़ी जरूरी चीजे इस लॉक डाउन के दौरान आवश्यक सेवा में शामिल किया गया है. वहीं, पशु चारे के कालाबाजारी को लेकर कार्रवाई की जा रही है.