समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में गोलीबारी के 36 घंटे बाद घटना को लेकर मामला दर्ज (FIR Registered After 36 Hours In Samastipur) हुआ है. घटना के करीब 36 घण्टे बाद काफी तमाशे के बाद एफआईआर दर्ज की गई. दो थाने के बीच सीमा विवाद का पेंच ऐसा फंसा की, अंचलकर्मी सीमा विवाद को सुलझाते दिखे. घटना को लेकर अब एसपी हृदयकान्त ने भी कड़ा एक्शन लिया है. दरअसल, गुरुवार की शाम शहर के मगरदही घाट पुल पर गल्ला व्यापारी के ऊपर गोलीबारी की घटना घटी. अपराधियों ने लूटपाट की कोशिश में बाइक से जा रहे दोनों भाइयों पर ताबड़तोड़ गोलियां दाग दी. जिसके बाद मामले की जांच व एफआईआर को लेकर मथुरापुर ओपी व नगर थाना खुद सीमा विवाद में उलझ गयी.
ये भी पढ़ें- समस्तीपुर में ग्रामीण चिकित्सक की गोली मारकर हत्या
सीमा विवाद में फंसी दो थानों की पुलिस : अब घटनास्थल किसी थाने के दायरे में हो इसको लेकर अंचलकर्मी भी नक्शा ले सीमा तलाशते दिखे. वैसे मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी हृदयकान्त ने नगर थाना को जांच का निर्देश दिए हैं. आखिरकार घटना के करीब 36 घण्टे बाद मामले को लेकर एफआईआर दर्ज हुआ व जांच शुरू हुई है.
36 घंटे बाद FIR हुआ दर्ज : पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एसपी हृदयकान्त ने इस मामले को लेकर मथुरापुर ओपी के अध्यक्ष गुलनाज कौशल को थाना अध्यक्ष के पद से हटाकर उन्हें महिला थाना भेज दिया है. वहीं, मथुरापुर ओपी का कमान विथान थानाध्यक्ष खुशबुद्दीन को दिया गया है. गौरतलब है कि बीते कुछ महीनों के अंदर मथुरापुर ओपी थानाक्षेत्र में लूट की कई बड़ी वारदात हुई है. कई प्रमुख मामले में पुलिस की तफ्तीश सवालों के घेरे में है. गौरतलब है कि समस्तीपुर जिले के मथुरापुर ओपी इलाके में बेखौफ अपराधियों ने लूट की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया (Firing During Loot In Samastipur) था.
व्यापारियों से 5 लाख की हुई थी लूट : घटना बूढ़ी गंडक पुल की है, जहां दुकान बंद कर आ रहे दो व्यक्तियों को अपराधियों ने लूटपाट करने के दौरान गोली मारकर जख्मी (Criminals shot two businessmen in Samastipur) कर दिया. दोनों व्यक्तियों से करीबन 5 लाख रुपयों भरा बैग लेकर अपराधी फरार हो गए. भागने के दौरान अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए कई राउंड फायरिंग भी की है.आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा होते देख अपराधी दहशत फैलाने को लेकर कई राउंड फायरिंग करते हुए मुख्य बाजार की तरफ भाग निकला.
बोले पीड़ित व्यवसायीः घटना के संबंध में पीड़ित व्यवसाई संजय कुमार साह एवं विनोद कुमार ने बताया था कि दोनों भाई साथ-साथ बाजार समिति में दुकान बंद कर बाइक से गोला रोड स्थित अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार दो की संख्या में अपराधियों ने पहले उन्हें धक्का देकर गिरा दिया फिर रुपयों भरा बैग छीनने की कोशिश की. इस दौरान विरोध करने पर अपराधियों ने दोनों को गोली मारकर जख्मी कर दिया और रुपए भरा बैग लूटकर फरार हो गये थे. हालांकि पीड़ित व्यवसायियों ने लूट की रकम का सही तौर पर खुलासा नहीं किया था. लेकिन करीब ₹5 लाख लूट की आशंका जताई गई थी.