समस्तीपुर: जमात से जुड़े लोगों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ो को देखते हुए एहतियातन जमात से जुड़े लोगों की जांच कराई जा रही है. जिले के दलसिंहसराय में 15 जमात से जुड़े लोगों को आइसोलेशन सेंटर भेजा गया है. वहीं कोरोना संक्रमित बेगूसराय से सटे जिले के दो गांव से एक मौलवी और उसके कुछ सहयोगी को भी आइसोलेशन सेंटर भेजा गया है.
15 लोगों को भेजा गया आइसोलेशन सेंटर
दलसिंहसराय अनुमंडल के चकबहाउद्दीन और सलखननी गांव के तबलीगी जमात से जुड़े 15 लोगों को अनुमंडल अस्पताल परिसर स्थित एनएम कॉलेज में बने आइसोलेशन सेंटर में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, कानपुर, छत्तीसगढ़ आदि जगहों से तबलीगी जमात से जुड़े ये सभी लोग 2 मार्च को यहां पंहुचे थे.
इन सभी का सेंपल जांच के लिए भेज दिया गया है. इसके साथ ही बेगूसराय सीमा से सटे अजनौल पंचायत से एक मौलवी और अन्य कुछ लोगों को भी आइसोलेशन सेंटर में भेजा गया है.
स्थानीय लोगों ने दी थी जानकारी
स्थानीय लोगों की तरफ से प्रशासन को दी गयी जानकारी के अनुसार ये लोग बेगूसराय में कोरोना संक्रमित दो लोगों से मिले थे. इन लोगों के सेंपल को भी जांच के लिए भेजा दिया गया है.
बता दें जिले में पहले भी जमात से जुड़े 9 बांग्लादेशी नागरिक को जिला मुख्यालय के धर्मपुर मुहल्ले से पकड़ा गया था. वहीं बेगूसराय में कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ो के बीच जिले के सीमावर्ती दलसिंहसराय में जमात से जुड़े लोगों के मिलने के बाद प्रशासन भी इस मामले को लेकर चौकस है.