समस्तीपुर(खानपुर): जिले के खानपुर प्रखंड के रहने वाले 20 मजदूरों ने गुरुवार को पटना हवाई अड्डा से दिल्ली के लिए उड़ान भरी. यह सभी मजदूर वहां किसान और मशरूम उत्पादक पप्पन सिंह गहलोत के अंदर काम करते हैं. उन्होंने ही मजदूरों के लिए हवाई जहाज का टिकट भेजा था. लॉकडाउन के दौरान 3 महीने पहले सभी मजदूर घर लौट आए थे. पप्पन सिंह गहलोत ने तब भी सभी को हवाई जहाज से ही भेजा था.
गांव के मजदूरों ने बताया कि लॉकडाउन में लौटे सभी मजदूर स्थानीय स्तर पर काम की तलाश में भटकते रहे, लेकिन यहां काम नहीं मिला. ऐसे में घर परिवार चलाने के लिए समय-समय पर पप्पन सिंह गहलोत की मदद मिलती रही. मशरूम की खेती का समय आते ही वहां से बुलावा आया, तो सभी मजदूर जाने को तैयार हो गए. मजदूर उनके साथ लंबे समय से काम कर रहे हैं.
लॉकडाउन के दौरान भी मिलती रही मदद
गौरतलब है कि वैश्विक महामारी के समय जहां बड़े-बड़े उद्योगपतियों ने हाथ खड़े कर दिए. वहीं किसान पप्पन सिंह गहलोत ने अपने मजदूरों का साथ नहीं छोड़ा. लिहाजा मशरूम की खेती का समय आते ही मजदूर भी उनके बुलावे पर लौट गए.