समस्तीपुर: जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र से 18 अप्रैल से लापता ई-रिक्शा चालक का शव मिलने से आक्रोशित परिजनों एवं ग्रामीणों ने एनएच 28 को जाम कर दिया. सड़क पर बैठे ग्रामीण अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने और मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे.
ये भी पढ़ें : पत्नी की हत्या के आरोपी आरक्षक बुधु पल्लो ने फांसी लगा खुदखुशी की
जाम लगने के बाद भी नहीं पहुंची पुलिस
दलसिंहसराय थाना क्षेत्र में स्थित डैनी पगरा चौक के समीप 18 अप्रैल से लापता ई-रिक्शा चालक दिलीप कुमार का शव मिलने के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जाम में फंसे लोग घंटों परेशान होते रहे लेकिन पुलिस नहीं पहुंची.
ये भी पढ़ें : गयाः पेड़ से लटका मिला युवक का शव, पिता ने हत्या का मामला दर्ज कराया
चार घंटे बाद खुली प्रशासन की नींद
चार घंटे बीत जाने के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिनेश पांडे दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. लोगों को आक्रोशित देख उन्होंने घटना में शामिल अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी और स्पीडी ट्रायल के तहत सजा दिलाने का आश्वासन दिया. तब जाकर ग्रामीण शांत हुए.