ETV Bharat / state

समस्तीपुर: 27 वर्षों से लगाई जा रही है फूलों की प्रदर्शनी, लोगों को किया जाता है पुरस्कृत - समस्तीपुर में गुलदाउदी के फूल की प्रदर्शनी

ताजपुर रोड स्थित एम ए आर लेबोरेट्री परिसर सैंकड़ो किस्म के गुलदाउदी से गुलजार है. दरअसल यहां बीते 27 वर्षों से इस महीने गुलदाउदी के फूलों की प्रदर्शनी लगाई जाती है. यहां गुलदाउदी के सैंकड़ो किस्मों को विभिन्न स्थानों से लाया जाता है.

Exhibition of flowers in samastipur
27 वर्षों से लगाई जा रही है फूलों की प्रदर्शनी
author img

By

Published : Jan 7, 2020, 3:25 PM IST

समस्तीपुर: शहर के एमएआर लेबोरेट्री परिसर में फूलों की प्रदर्शनी लगाई गई है. खास बात यह है कि इस प्रदर्शनी में सैंकड़ो तरह के गुलदाउदी के फूल मौजूद हैं. साथ ही बोन्साई और अन्य हाईब्रिड पेड़ भी यहां लोगों को खूब लुभा रहे हैं.

27 वर्षों से लगाई जा रही प्रदर्शनी
जिले के ताजपुर रोड स्थित एमएआर लेबोरेट्री परिसर सैंकड़ो किस्म के गुलदाउदी से गुलजार है. दरअसल यहां बीते 27 वर्षों से इस महीने गुलदाउदी के फूलों की प्रदर्शनी लगाई जाती है. यहां गुलदाउदी के सैंकड़ो किस्मों को विभिन्न स्थानों से लाया जाता है. साथ ही इन फूलों के शौकीन लोग अपने बगीचे के खास गुलदाउदी को भी इस प्रदर्शनी में शामिल करते हैं.

देखें ये रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: RJD का आरोप- सरकार के इशारों पर शेल्टर होम मामले में सफेदपोश अधिकारियों को बचाने का प्रयास

लोगों को किया जाता है पुरस्कृत
प्रत्येक वर्ष जनवरी महीने में यहां यह प्रदर्शनी लगाई जाती है. यही नहीं इस वर्ष बरगद और पीपल के 20-20 साल पुराने बोन्साई पेड़ भी इस प्रदर्शनी में रखे गए हैं. बता दें प्रत्येक वर्ष लगने वाले इस फूल प्रदर्शनी के दौरान फूलों के बेहतर किस्मों को लेकर लोगों को पुरस्कृत भी किया जाता है. इसमें इन गुलदाउदी के साइज, उनके किस्म आदि को ध्यान में रखकर सबसे बेहतर गुलदाउदी का चयन होता है.

Exhibition of flowers in samastipur
20 साल पुराने बोन्साई पेड़

समस्तीपुर: शहर के एमएआर लेबोरेट्री परिसर में फूलों की प्रदर्शनी लगाई गई है. खास बात यह है कि इस प्रदर्शनी में सैंकड़ो तरह के गुलदाउदी के फूल मौजूद हैं. साथ ही बोन्साई और अन्य हाईब्रिड पेड़ भी यहां लोगों को खूब लुभा रहे हैं.

27 वर्षों से लगाई जा रही प्रदर्शनी
जिले के ताजपुर रोड स्थित एमएआर लेबोरेट्री परिसर सैंकड़ो किस्म के गुलदाउदी से गुलजार है. दरअसल यहां बीते 27 वर्षों से इस महीने गुलदाउदी के फूलों की प्रदर्शनी लगाई जाती है. यहां गुलदाउदी के सैंकड़ो किस्मों को विभिन्न स्थानों से लाया जाता है. साथ ही इन फूलों के शौकीन लोग अपने बगीचे के खास गुलदाउदी को भी इस प्रदर्शनी में शामिल करते हैं.

देखें ये रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: RJD का आरोप- सरकार के इशारों पर शेल्टर होम मामले में सफेदपोश अधिकारियों को बचाने का प्रयास

लोगों को किया जाता है पुरस्कृत
प्रत्येक वर्ष जनवरी महीने में यहां यह प्रदर्शनी लगाई जाती है. यही नहीं इस वर्ष बरगद और पीपल के 20-20 साल पुराने बोन्साई पेड़ भी इस प्रदर्शनी में रखे गए हैं. बता दें प्रत्येक वर्ष लगने वाले इस फूल प्रदर्शनी के दौरान फूलों के बेहतर किस्मों को लेकर लोगों को पुरस्कृत भी किया जाता है. इसमें इन गुलदाउदी के साइज, उनके किस्म आदि को ध्यान में रखकर सबसे बेहतर गुलदाउदी का चयन होता है.

Exhibition of flowers in samastipur
20 साल पुराने बोन्साई पेड़
Intro:ओपनिंग पीटीसी -----
शहर के एम ए आर लेबोरेट्री परिसर में लगाया गया है फूलों की प्रदर्शनी । खास यह है की इस प्रदर्शनी इस मौसम होने वाले सैंकड़ो गुलदाउदी के किस्म महजूद है । साथ ही बोन्साई व अन्य हाईब्रिड पेड़ भी यंहा लोगों को खूब लुभा रहे ।


Body:शहर के ताजपुर रोड स्थित एम ए आर लेबोरेट्री परिसर सैंकड़ो किस्म के गुलदाउदी से गुलजार है । दरअसल यंहा बीते 27 वर्षो से इस महीने गुलदाउदी के फूलों की प्रदर्शनी लगाई जाती है । खासबात इस प्रदर्शनी की यह है की , यंहा गुलदाउदी के सैंकड़ो किस्मों को विभिन्न स्थानों से लाया जाता हैं। साथ ही इन फूलों के शौकीन लोग अपने बगीचे के खास गुलदाउदी के किस्मों को यंहा इस प्रदर्शनी में शामिल करते है । प्रतिवर्ष जनवरी माह में कुछ इसी अनुरूप यंहा का नजारा होता है । यही नही इस वर्ष बरगद व पीपल के 20-20 साल पुराने बोन्साई पेड़ भी इस प्रदर्शनी में यंहा महजूद है ।

बाईट - डॉ डी के मिश्रा , आयोजक , फूल प्रदर्शनी ।


Conclusion:गौरतलब है की प्रत्येक वर्ष लगने वाले इस फूल प्रदर्शनी के दौरान फूलो के कई वेहतर किस्मों को लेकर लोगो को पुरस्कृत भी किया जाता है । इसमें इन गुलदाउदी के साइज उनके किस्म आदि को ध्यान में रखकर सबसे बेहतर गुलदाउदी का चुनाव होता है ।

क्लोजिंग पीटीसी ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.