समस्तीपुर: जिला प्रशासन एक तरफ जहां बाहर से आये लोगों की जांच को लेकर मुस्तैद है. वहीं अब जिले में हर एक घर में दस्तक देकर बाहर से आये लोगों से जुड़ी जानकारी इकठ्ठा करने की तैयारी शुरू हो गई है. पहले चरण में समस्तीपुर नगर परिषद ने काम करना शुरू भी कर दिया है. इसके तहत नगर परिषद के करीब 15 कर संग्राहक और 16 विकास मित्रों को लगाया गया है.
डाटा तैयार करने का निर्देश
अगले दो दिनों के अंदर उन्हें परिषद क्षेत्र के लगभग 8 हजार होल्डिंग के अनुरूप जांच का निर्देश दिया गया है. नगर परिषद के टैक्स दारोगा भूपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि डीएम के निर्देश पर काम शुरू हो गया है. इस दौरान हर एक घर में बाहर से आये एक-एक लोगों से जुड़े तमाम डाटा तैयार किये जायेंगे.
घर-घर में होगी जांच
जिले के अन्य परिषद क्षेत्रों के साथ-साथ नगर पंचायतों में भी इस लॉक डाउन के दौरान घर-घर जांच किया जा सकता है. बहरहाल सभी नगर पंचायत से जुड़े लोगों को भी कार्यालय में उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है.