समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में इंजीनियरिंग काॅलेज का निर्माण (Construction of Engineering College in Samastipu) समय से पूरा हो गया है. यह जिले का पहला इंजीनियरिंग कॉलेज है. अब यह काॅलेज जल्द ही छात्रों से गुलजार होगा. जिले के सरायरंजन प्रखंड के नरघोघी में 75 करोड़ की लागत से इंजीनियरिंग काॅलेज का निर्माण किया गया है. सरायरंजन में राम जानकी मठ के करीब नौ एकड़ जमीन पर बना नवनिर्मित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय निर्धारित वक्त पर बनकर तैयार हो गया है.
ये भी पढ़ेंः समस्तीपुर: DM ने इंजीनियरिंग कॉलेज का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए कई निर्देश
16 दिसंबर 2020 को हुआ था शिलान्यासः जानकारी के अनुसार निर्माण ऐजेंसी ने इसे सम्बन्धित विभाग को हस्तगत भी कर दिया है. जिले में बन रहे मेडिकल कॉलेज के पास ही बने इस इंजीनियरिंग कॉलेज का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 16 दिसंबर 2020 को वर्चुअल तरीके से किया था. अब बस इसके उद्घाटन का इंतजार है.
सूत्रों की माने तो, इसका उद्घाटन जल्द मुख्यमंत्री के हाथों हो सकता है. स्थानीय विधायक व बिहार सरकार में वित्त मंत्री विजय चौधरी जल्द इसके उद्घाटन के प्रयास में लगे हुए हैं. इस इंजीनियरिंग कॉलेज में सौ छात्रों का दाखिला होगा. इस परिसर में छात्रों के हॉस्टल का भी निर्माण किया गया है.