समस्तीपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के मद्देनजर देश भर में लॉक डाउन लागू है. ऐसे में घर में रह रहे लोगों को 24 घंटे निर्बाध बिजली देने के लिए विभाग पूरी तरह गंभीर है. वहीं, विभागीय आंकलन के अनुसार लॉक डाउन के दौरान बिजली की खपत में 20 से 25 फीसदी कमी आई है. इस कारण सभी सब-स्टेशनों पर लोड कम हुआ है.
24 घंटे काम कर रहा फ्यूज कॉल सेंटर
लॉक डाउन के दौरान घर में रह रहे लोगों की बिजली से जुड़ी समस्याओं के समाधान को लेकर बिजली विभाग से जुड़े लोग लगातार काम में जुटे हैं. जिले में बिजली आपूर्ति से जुड़े सभी पांच ग्रिड और 40 पावर सब स्टेशन पर तैनात कर्मियों की कोशिश है कि लॉक डाउन के दौरान उपभोक्ताओं को लगातार बिजली मिलती रहे. फ्यूज कॉल सेंटर भी 24 घंटे उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान कर रहा है.
सामान्य से कई गुना कम है पीएसएस का लोड
विभागीय आंकलन के मुताबिक लॉक डाउन के दौरान जिले में समान्य से लगभग 20 से 25 मेगावाट बिजली की खपत में कमी आ गई है. गर्मी के बावजूद सभी पीएसएस का लोड सामान्य से काफी कम है. घरों में भले टीवी-पंखा और दूसरे बिजली उपकरण चल रहे हों, लेकिन इसका लोड ज्यादा नहीं है. दरअसल इसके पीछे की मुख्य वजह लॉक डाउन के दौरान बाजारों का बंद होना है. यही वजह है कि ये लोड सामान्य से कई गुना कम हो गया है.