समस्तीपुर: बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के पांचवें चरण में समस्तीपुर जिले के दो प्रखंडों में चुनाव कल (24 अक्टूबर) होना है. इसके तहत तेजप्रताप यादव के विधानसभा क्षेत्र स्थित हसनपुर व रोसड़ा प्रखंडों में मतदान के लिए जिला प्रशासन की तरफ से तैयारियां पूरी कर ली गयी है. डीएम और एसपी का दावा है कि सभी पंचायतों में शांतिपूर्ण चुनाव कराने के निर्देश दिये गये हैं. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.
ये भी पढ़ें- 5वें चरण के पंचायत चुनाव से पहले खूनी खेल, समस्तीपुर में सरपंच प्रत्याशी के पति की हत्या
ज्ञात हो कि पंचायत चुनाव के पांचवें चरण को लेकर हसनपुर व रोसड़ा प्रखंडों में प्रचार का शोर थम चुका है. दोनों प्रखंडों में 35 पंचायतों में मतदान होगा. जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, हसनपुर के 20 व रोसड़ा के 15 पंचायतों में चुनाव कराया जायेगा. हसनपुर में 280 व रोसड़ा प्रखंड में 215 बूथ बनाया गए हैं.
ये भी पढ़ें- बिहार में रविवार को पंचायत चुनाव के 5वें चरण का मतदान, 58 प्रखंडों में डाले जाएंगे वोट
शांतिपूर्ण मतदान के लिए हसनपुर को 5 जोन व 20 सेक्टर में बांटा गया है. कुछ इसी तरह की व्यवस्था रोसड़ा प्रखंड में भी की गई है. वहीं इस बार पंचायत चुनाव में दोनों प्रखंडों में पुरुषों के मुकाबले महिला प्रत्याशियों की संख्या अधिक है. वहीं गैर दलीय आधार पर चुनाव होने के बाबजूद, इन दोनों प्रखंडों में प्रत्याशियों के जीत व हार को लेकर सियासी गतिविधि भी काफी तेज है.
नोट: प्रदेश के किसी भी व्यक्ति को अभ्यर्थियों के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करनी हो तो sec.bihar.gov.in और शिकायत या सुझाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के टोल फ्री नंबर 18003 457 243 पर संपर्क किया जा सकता है.