समस्तीपुरः कोरोना के तेजी से फैलते संक्रमण को लेकर सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइंस का जिले में खास असर नहीं देखने को मिला. राज्य सरकार के द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के बाद पहले दिन तय वक्त के बाद भी तय समय के बाद भी दुकानें खुली रहीं. वहीं कहीं-कहीं गंभीरता भी देखी गई.
इसे भी पढ़ेंः पटना में कोरोना के 9 मरीजों की मौत, 1431 नए संक्रमित मिले
कुछ दुकानदार ही दिखे गंभीर
सूबे में खतरनाक होते कोरोना संक्रमण के आंकड़ो को देखते हुए राज्य सरकार ने 30 अप्रैल तक गैर जरूरी दुकानों को शाम 7 बजे के बाद बंद करने का निर्देश दिया है. लेकिन जिले में पहले दिन इसका कोई खास असर नहीं देखने को मिला. प्रशासन के द्वारा जगह-जगह एनाउंसमेंट भी कराया जा रहा था. इसके बाद भी तय वक्त के बाद भी दुकानें खुली रहीं. वहीं कहीं-कहीं इसे लेकर गंभीरता भी देखी गई.
इसे भी पढ़ेंः पटना में कोरोना का कहर: कई विभागों के अधिकारी संक्रमित, RJD ऑफिस में लगा ताला
जिले में लगातार बढ़ रहा संक्रमण
गौरतलब है कि सूबे में संक्रमण के बढ़ते आंकड़ो के बीच समस्तीपुर जिले में भी कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. बहरहाल संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए सरकार और प्रशासन के द्वारा लोगों को सतर्क रहने की अपील की जा रही है.