समस्तीपुर: जिले के बिथान प्रखंड में शिक्षा पदाधिकारी को 10 हजार रिश्वत लेने के आरोप में निगरानी टीम ने गिरफ्तार किया. परिवादी दिलीप कुमार सिंह प्रखंड शिक्षक उत्क्रमित मध्य विद्यालय ने 16 मार्च को शिकायत दर्ज कराई थी. शिक्षक ने आरोप लगाया था कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रपत्र पर हस्ताक्षर करने के लिए 10 हजार की रिश्वत मांग रहे हैं.
ये भी पढ़ें- समस्तीपुर में ट्रक से 720 कार्टन शराब बरामद, तस्कर और चालक फरार
रिश्वतखोर शिक्षा पदाधिकारी अरेस्ट
ब्यूरो ने जब सत्यापन कराया तो रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण मिला. इसके बाद पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने बिथान के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को मुजफ्फरपुर के निगरानी कोर्ट में पेश किया जाएगा.