समस्तीपुर: दहेज के लालच में एकबार फिर युवती के बुरी तरह से पीटने का मामला प्रकाश में आया है. जिले के पूसा थाना स्थित देवपार गांव में एक ससुराल वालों ने अपनी बहु की जमकर पिटाई की. बाद में उसे बेहोशी की हालत में घर से बाहर निकाल दिया. पीड़ित महिला जख्मी हालत में किसी तरह इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंची. जहां से मायके वालों को सूचना देने पर वह पहुंचे.
पूरा मामला
साल 2015 में पीड़िता की शादी देवपार गांव के अमर कुमार के साथ हुई थी. शादी के कुछ दिनों तक युवती ससुराल में ठीक रही. लेकिन, धीरे-धीरे पति-पत्नी में रोजाना अनबन होने लगी. बाद में पति ने पत्नी को मायके पहुंचा दिया. पत्नी इस मामले को कोर्ट में लेकर गई. जहां कोर्ट ने बीच-बचाव कर दोनों के बीच सुलह करा दी.
कुछ दिनों तक सब अच्छा रहा. लेकिन, फिर धीरे-धीरे ससुराल वालों ने हिंसा शुरू कर दी. पति भी उसे मारने-पीटने लगा. इसबार तो उसने पत्नी को बुरी तरह पीटा और फिर घर से निकाल दिया. आस-पड़ोस के लोगों के सहारे जख्मी हालत में युवती सदर अस्पताल पहुंची.
पति के हैं अवैध संबंध
पीड़िता का बताना है कि उसके पति के पड़ोस की लड़की से साथ अवैध संबंध है. जिसके बारे में उसे पता है. उसने इस मसले पर जब सवाल-जवाब करना शुरू किया तो पति ने उसे पीटा. सास-ससुर ने भी पति का साथ दिया. बाद में ससुराल वालों ने पीड़िता को मृत समझकर घर से बाहर फेंक दिया. वहीं, इस घटना को लेकर पीड़िता के मायके वाले सदमे में हैं. वह इस मामले को थाने में ले जाने की बात कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह केस दर्ज कराएंगे और दोषियों को सजा दिलवाएंगे.