ETV Bharat / state

समस्तीपुर: पत्नी ने किया अवैध संबंध का विरोध तो पति ने की जान लेने की कोशिश - beaten the girl

पीड़िता की मानें तो दहेज की फरमाइश पूरी नहीं होने पर पति उसके साथ ज्यादती करता था. साथ ही उसका पड़ोस की लड़की से साथ अवैध संबंध भी है, जिसके बारे में उसे पता है. उसने इस मसले पर जब सवाल-जवाब करना शुरू किया तो पति ने उसे बुरी तरह पीटा.

इलाजरत्त पीड़िता
author img

By

Published : Jun 4, 2019, 5:41 PM IST

समस्तीपुर: दहेज के लालच में एकबार फिर युवती के बुरी तरह से पीटने का मामला प्रकाश में आया है. जिले के पूसा थाना स्थित देवपार गांव में एक ससुराल वालों ने अपनी बहु की जमकर पिटाई की. बाद में उसे बेहोशी की हालत में घर से बाहर निकाल दिया. पीड़ित महिला जख्मी हालत में किसी तरह इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंची. जहां से मायके वालों को सूचना देने पर वह पहुंचे.

परिजनों का बयान

पूरा मामला
साल 2015 में पीड़िता की शादी देवपार गांव के अमर कुमार के साथ हुई थी. शादी के कुछ दिनों तक युवती ससुराल में ठीक रही. लेकिन, धीरे-धीरे पति-पत्नी में रोजाना अनबन होने लगी. बाद में पति ने पत्नी को मायके पहुंचा दिया. पत्नी इस मामले को कोर्ट में लेकर गई. जहां कोर्ट ने बीच-बचाव कर दोनों के बीच सुलह करा दी.
कुछ दिनों तक सब अच्छा रहा. लेकिन, फिर धीरे-धीरे ससुराल वालों ने हिंसा शुरू कर दी. पति भी उसे मारने-पीटने लगा. इसबार तो उसने पत्नी को बुरी तरह पीटा और फिर घर से निकाल दिया. आस-पड़ोस के लोगों के सहारे जख्मी हालत में युवती सदर अस्पताल पहुंची.

पति के हैं अवैध संबंध
पीड़िता का बताना है कि उसके पति के पड़ोस की लड़की से साथ अवैध संबंध है. जिसके बारे में उसे पता है. उसने इस मसले पर जब सवाल-जवाब करना शुरू किया तो पति ने उसे पीटा. सास-ससुर ने भी पति का साथ दिया. बाद में ससुराल वालों ने पीड़िता को मृत समझकर घर से बाहर फेंक दिया. वहीं, इस घटना को लेकर पीड़िता के मायके वाले सदमे में हैं. वह इस मामले को थाने में ले जाने की बात कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह केस दर्ज कराएंगे और दोषियों को सजा दिलवाएंगे.

समस्तीपुर: दहेज के लालच में एकबार फिर युवती के बुरी तरह से पीटने का मामला प्रकाश में आया है. जिले के पूसा थाना स्थित देवपार गांव में एक ससुराल वालों ने अपनी बहु की जमकर पिटाई की. बाद में उसे बेहोशी की हालत में घर से बाहर निकाल दिया. पीड़ित महिला जख्मी हालत में किसी तरह इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंची. जहां से मायके वालों को सूचना देने पर वह पहुंचे.

परिजनों का बयान

पूरा मामला
साल 2015 में पीड़िता की शादी देवपार गांव के अमर कुमार के साथ हुई थी. शादी के कुछ दिनों तक युवती ससुराल में ठीक रही. लेकिन, धीरे-धीरे पति-पत्नी में रोजाना अनबन होने लगी. बाद में पति ने पत्नी को मायके पहुंचा दिया. पत्नी इस मामले को कोर्ट में लेकर गई. जहां कोर्ट ने बीच-बचाव कर दोनों के बीच सुलह करा दी.
कुछ दिनों तक सब अच्छा रहा. लेकिन, फिर धीरे-धीरे ससुराल वालों ने हिंसा शुरू कर दी. पति भी उसे मारने-पीटने लगा. इसबार तो उसने पत्नी को बुरी तरह पीटा और फिर घर से निकाल दिया. आस-पड़ोस के लोगों के सहारे जख्मी हालत में युवती सदर अस्पताल पहुंची.

पति के हैं अवैध संबंध
पीड़िता का बताना है कि उसके पति के पड़ोस की लड़की से साथ अवैध संबंध है. जिसके बारे में उसे पता है. उसने इस मसले पर जब सवाल-जवाब करना शुरू किया तो पति ने उसे पीटा. सास-ससुर ने भी पति का साथ दिया. बाद में ससुराल वालों ने पीड़िता को मृत समझकर घर से बाहर फेंक दिया. वहीं, इस घटना को लेकर पीड़िता के मायके वाले सदमे में हैं. वह इस मामले को थाने में ले जाने की बात कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह केस दर्ज कराएंगे और दोषियों को सजा दिलवाएंगे.

Intro:समस्तीपुर पूसा थाना के पार गांव में एक ससुराल वाले ने अपने बहु की जमकर पिटाई कर बेहोशी की हालत में घर से निकाला बाहर ।जख्मी हालत में किसी तरह इलाज के लिए पहुंची सदर अस्पताल जहां से मायके वाले को सूचना देने पर पहुंचे परिजन।


Body:अस्पताल के बेड पर पीली साड़ी पहने हुए यह रूबी कुमारी है। जिसके मां बाप ने अपने औकात की अनुसार दान दहेज देकर इसकी शादी पूसाथाना के देवपार गांव में अमर कुमार से 2015 में कराई थी ।शादी के कुछ दिनों तक रूबी अपने ससुराल में ठीक ठाक रही ।लेकिन वक्त का पहिया ऐसा घूमा की रूबी और पति के बीच में दरार आने लगी ।पति ने रूबी को मारपीट कर माइके पहुचा दिया। रूबी ने इस बात को लेकर थाने से लेकर न्यायालय तक के शरण में गयी ।आखिर कर मध्यस्था कोर्ट के द्वारा दोनों पति-पत्नी को समझा कर पुनः ससुराल भेज दिया गया। जहां रूबी ठीक ठाक रह रही थी ।लेकिन अचानक रूबी के पति का मन बदल गया और उसने अपने पत्नी का जमकर पिटाई कर दिया ।वहीं रूबी के ससुर और सास ने भी मिलकर रूबी का पिटाई किया ।और बेहोशी की हालत में घर से बाहर निकाल कर दरवाजा बंद कर लिया ।रूबी के होश आने पर काफी देर तक दरवाजा पिटती रही । आस-पड़ोस के लोगों के सहारे जख्मी हालत में सदर अस्पताल पहुंची ।जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने रूबी का इलाज शुरू शुरू किया । रूबी को जब होश आया तो उसने दूसरे लोगों से मोबाइल मांग कर इस घटना की सूचना अपने मायके वाले को दी। जहां उसके पिता उमेश राय उसकी मां अन्य लोग सदर अस्पताल पहुंचे जहां रुबी का इलाज चल रहा है।


Conclusion:रूबी का बताना है कि उसके पति अमर राय से पड़ोस की एक लड़की से अवैध संबंध है ।जिसे रूबी ने अपने आखो से देख लिया और अपने पति को समझाने का प्रयास करने लगी ।उसी आक्रोश में आकर उसके पति ने जमकर पिटाई किया। वहीं सास-ससुर बचाने के बजाय वह भी रूबी की पिटाई करने लगे और बेहोश होने पर मृत समझकर घर से बाहर फेंक दिया। वहीं इस घटना को लेकर रूबी के पिता उमेश राय सदमे में हैं ।और मामले को लेकर थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार करने की बात बता रहे हैं ।अब देखना लाजमी है कि पुलिस लिखित आवेदन लेने के बाद किस तरह की कार्रवाई करती है।
बाईट : पीड़ित रूबी कुमारी
बाईट : पिता उमेश राय ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.